फोटो गैलरी

Hindi NewsBusiness confidence has improved, says CII survey

नये साल में बढ़ा उद्यमियों का विश्वास

नये साल की पहली तिमाही में अर्थव्यवस्था में उद्यमियों का विश्वास बेहतर हुआ है और इसका सूचकांक अक्टूबर-दिसंबर 2014 तिमाही के 56.2 से बढकर 56.4 पर पहुँच गया है। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने 150...

नये साल में बढ़ा उद्यमियों का विश्वास
एजेंसीTue, 31 Mar 2015 04:35 PM
ऐप पर पढ़ें

नये साल की पहली तिमाही में अर्थव्यवस्था में उद्यमियों का विश्वास बेहतर हुआ है और इसका सूचकांक अक्टूबर-दिसंबर 2014 तिमाही के 56.2 से बढकर 56.4 पर पहुँच गया है।

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने 150 सदस्य उद्यमियों के बीच कराये गये 90वें 'बिजनेस आउटलुक सर्वे' के आधार पर यह बात कही है। जनवरी-मार्च 2014 के दौरान सूचकांक 49.9 रहा था। इसका 50 से कम होना नकारात्मक विश्वास का द्योतक है।

परिसंघ के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने आज बताया कि उनकी राय में विश्वास में बढ़ोत्तरी सरकार द्वारा सुधार की दिशा में किये गये प्रयासों का नतीजा है।

सर्वे में हिस्सा लेने वालों में 55 प्रतिशत ने वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 6.5 से 7.5 के बीच रहने की उम्मीद जतायी है।

72 प्रतिशत प्रतिभागियों ने थोक महँगाई दर छह प्रतिशत से नीचे रहने का अनुमान जताया और कहा कि इससे रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में और कटौती कर सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें