फोटो गैलरी

Hindi Newsसेंसेक्स में दर्ज की गई 177 अंकों की भारी बढ़ोतरी

सेंसेक्स में दर्ज की गई 177 अंकों की भारी बढ़ोतरी

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को 177 अंक की तेजी के साथ चार सप्ताह के उच्च स्तर 28,885.21 अंक पर बंद हुआ। मूडीज द्वारा भारत के साख परिदृश्य को स्थिर से सकारात्मक श्रेणी में डाले जाने के बाद...

सेंसेक्स में दर्ज की गई 177 अंकों की भारी बढ़ोतरी
एजेंसीThu, 09 Apr 2015 05:45 PM
ऐप पर पढ़ें

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को 177 अंक की तेजी के साथ चार सप्ताह के उच्च स्तर 28,885.21 अंक पर बंद हुआ। मूडीज द्वारा भारत के साख परिदृश्य को स्थिर से सकारात्मक श्रेणी में डाले जाने के बाद बाजार में यह तेजी आयी। वैसे यह लगातार पांचवा कारोबारी दिन है जब बाजार मजबूत हुआ।

एक्सिस बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक की अगुवाई में बैंकों के शेयरों में मजबूती आई। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक मजबूती के साथ खुला लेकिन बाद में मुनाफावसूली से यह नीचे चला गया और एक समय 28,622.44  अंक पर आ गया।

हालांकि, बाद में लिवाली बढ़ने से सेंसेक्स 177.46 अंक या 0.62 प्रतिशत चढ़कर 28,885.21 अंक पर बंद हुआ। पिछले पांच कारोबारी दिनों में सेंसेक्स 927.72 अंक से अधिक मजबूत हो चुका है और करीब चार सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया है। इससे पहले, 12 मार्च को यह 28,930.41 अंक पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 63.90 अंक या 0.73 प्रतिशत बढ़कर 8,778.30 अंक पर बंद हुआ। सत्र के दौरान यह 8,785.50 से 8,682.45 अंक के दायरे में रहा। कारोबारियों के अनुसार मूडीज द्वारा भारत के परिदृश्य की साख बढ़ाकर सकारात्मक किये जाने के बाद बैंकिंग शेयरों में लिवाली रुचि बढ़ने से धारणा मजबूत हुई। मूडीज ने यह भी कहा है कि अगले 12 से 18 महीने में सोवरेन रेटिंग भी बेहतर किये जाने की संभावना है।

बैंकिंग खंड में पीएनबी 6.03 प्रतिशत, इंडस इंड बैंक 4.63 प्रतिशत, कोटक बैंक 4.16 प्रतिशत, बैंक आफ इंडिया 3.15 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 2.88 प्रतिशत, एसबीआई 2.50 प्रतिशत, केनरा बैंक 2.48 प्रतिशत, बैंक आफ बड़ौदा 2.40 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.68 प्रतिशत तथा आईसीआईसीआई बैंक 1.65 प्रतिशत मजबूत हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 लाभ में जबकि 12 नुकसान में रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें