फोटो गैलरी

Hindi Newsसेंसेक्स ने पार किया 29 हजार का आंकड़ा

सेंसेक्स ने पार किया 29 हजार का आंकड़ा

विदेशी बाजारों के मिले-जुले रुझान और घरेलू स्तर पर बुनियादी ढांचा एवं इंजीनियिरग क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो के परमाणु ऊर्जा परियोजना के लिए फ्रांस की कंपनी अरेवा के साथ करार से उत्साहित...

सेंसेक्स ने पार किया 29  हजार का आंकड़ा
एजेंसीMon, 13 Apr 2015 04:58 PM
ऐप पर पढ़ें

विदेशी बाजारों के मिले-जुले रुझान और घरेलू स्तर पर बुनियादी ढांचा एवं इंजीनियिरग क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो के परमाणु ऊर्जा परियोजना के लिए फ्रांस की कंपनी अरेवा के साथ करार से उत्साहित निवेशकों की जोरदार लिवाली की बदौलत सोमवार को बीएसई का सेंसेक्स पांच सप्ताह बाद 29  हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 29044.44 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 165.06 अंक अर्थात 0.57  फीसदी की तेजी के साथ पांच मार्च के बाद 29  हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 29044.44 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई)  का निफ्टी 53.65 अंक यानि 0.61  फीसदी की बढ़त लेकर सात सप्ताह बाद 8800 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुए 8834  अंक पर रहा।

एल एण्ड टी ने महाराष्ट्र के जैतापुर में प्रस्तावित ईपीआर परमाणु ऊर्जा संयंत्र के निर्माण में सहयोग के लिए फ्रांस की कंपनी अरेवा के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया है। इससे आज कंपनी के शेयर का 2.30 फीसदी उछलकर 1801.95  रुपये पर पहुंच गया।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 76 अंक मजबूत होकर 28955.13 अंक पर खुला और कुछ देर बाद ही बिकवाली होने से 28843.94 अंक के न्यूनतम स्तर तक लुढ़क गया। बीच सत्र तक बिकवाली का दबाव रहा लेकिन इसके बाद लिवाली शुरु हुई और कारोबारी के आखिरी घंटे में यह सत्र के उच्चतम स्तर 29072.51 अंक को छूने में सफल रहा। अंत में पिछले दिवस के 28879.38 अंक की तुलना में 165.06 अंक चढ़कर 29044.44 अंक पर रहा।

इसी तरह निफ्टी भी करीब 21 अंक बढ़कर 8801.75 अंक पर खुला लेकिन थोड़ी देर बाद सत्र के न्यूनतम स्तर 8762.10 अंक पर आ गया। बीच सत्र बाद लिवाली शुरू होने से यह कारोबार के आखिरी घंटे में 8841.65 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में गत दिवस के 8780.35 अंक के मुकाबले 53.65 अंक की बढ़त के साथ 20 फरवरी के स्तर 8834 अंक पर बंद हुआ।

बड़ी कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली का जोर रहा। मिडकैप 0.31 प्रतिशत बढ़कर 11127.42 अंक पर और स्मालकैप 0.81 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 11942.03 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2964 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1703 फायदे में और 1124 गिरावट पर रहे जबकि 137 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें