फोटो गैलरी

Hindi Newsबीएमडब्ल्यू ने भारत में पेश की एक्टिवहाइब्रिड सेडान कार

बीएमडब्ल्यू ने भारत में पेश की एक्टिवहाइब्रिड सेडान कार

लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू ने आज भारत में नई बीएमडब्ल्यू एक्टिवहाइब्रिड़ 7 सेडान कार पेश की, जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 1.35 करोड़ रुपये है।     यह कार सीबीयू के...

बीएमडब्ल्यू ने भारत में पेश की एक्टिवहाइब्रिड सेडान कार
एजेंसीWed, 23 Jul 2014 05:43 PM
ऐप पर पढ़ें

लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू ने आज भारत में नई बीएमडब्ल्यू एक्टिवहाइब्रिड़ 7 सेडान कार पेश की, जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 1.35 करोड़ रुपये है।
   
यह कार सीबीयू के तौर पर आयातित है और आज से देशभर में इसे बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष फिलिप वोन सहर ने संवाददाताओं को बताया कि नई बीएमडब्ल्यू एक्टिवहाइब्रिड 7 लग्जरी खंड में बिल्कुल नया ड्राइविंग अनुभव प्रदान करेगी, ऐसा अनुभव भारत ने पहले कभी नहीं किया होगा।
   
कार में इलेक्ट्रिक मोटर व पेट्रोल इंजन की जुगलबंदी है और इस कार में फोल्डिंग टेबल सहित कई खूबियां हैं। कंपनी की योजना 2015 के अंत तक देश में डीलरों बढ़ाकर 50 करेगी। कंपनी इसी साल आई 8 मॉडल भी पेश करेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें