फोटो गैलरी

Hindi NewsAirAsia Adds New Route, Fares Start At Rupees one per Km

एक रुपया किलोमीटर के रेट पर करें हवाई यात्रा

किफायती विमानन सेवा देने वाली निजी कंपनी एयरएशिया इंडिया ने गुरुवार को दिल्ली से उड़ान सेवा शुरू कर दी। कंपनी ने पिछले महीने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी उत्तर भारत के लिए हब के रूप में काम...

एक रुपया किलोमीटर के रेट पर करें हवाई यात्रा
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 22 May 2015 11:23 AM
ऐप पर पढ़ें

किफायती विमानन सेवा देने वाली निजी कंपनी एयरएशिया इंडिया ने गुरुवार को दिल्ली से उड़ान सेवा शुरू कर दी। कंपनी ने पिछले महीने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी उत्तर भारत के लिए हब के रूप में काम करेगी।

अपनी उड़ान सेवा में इस विस्तार के बाद एयरएशिया नई दिल्ली से बेंगलुरु, गुवाहाटी और गोवा को जोड़ेगी।

एयरएशिया ने नई दिल्ली-गुवाहाटी रूट के लिए 1,500 रुपये या एक रुपये प्रति किलोमीटर की पेशकश की है। साथ ही नई दिल्ली-गोवा और नई दिल्ली-बेंगलुरु के लिए 1,700 रुपये किराया निर्धारित किया है।

इस बीच, एयरलाइन ने बेंगलुरु से विशाखापट्टनम रूट पर अगले महीने से शुरू हो रही उड़ान सेवा के लिए की 1400 रुपये किराये की पेशकश की है।

कंपनी ने जारी बयान में बताया कि सस्ते किराये वाली टिकट की बुकिंग गुरुवार से शुरू हो गई है, जो 24 मई तक चलेगी। इस टिकट पर 18 जून 2015 से 31 मई 2016 तक यात्रा की जा सकेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें