फोटो गैलरी

Hindi Newsसेंसेक्स, निफ्टी में 3 फीसदी से अधिक गिरावट

सेंसेक्स, निफ्टी में 3 फीसदी से अधिक गिरावट (साप्ताहिक समीक्षा)

देश के शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तीन फीसदी से अधिक गिरावट दर्ज की गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह...

सेंसेक्स, निफ्टी में 3 फीसदी से अधिक गिरावट (साप्ताहिक समीक्षा)
एजेंसीSat, 14 Mar 2015 08:35 AM
ऐप पर पढ़ें

देश के शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तीन फीसदी से अधिक गिरावट दर्ज की गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह 3.21 फीसदी या 945.65 अंकों की गिरावट के साथ शुक्रवार को 28,503.30 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 3.24 फीसदी या 290 अंकों की गिरावट के साथ 8,647.75 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से पांच शेयरों भारती एयरटेल (15.08 फीसदी), एनटीपीसी (1.14 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (0.33 फीसदी), कोल इंडिया (0.21 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (0.05 फीसदी) में पिछले सप्ताह तेजी रही।

सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (10.95 फीसदी), एक्सिस बैंक (7.54 फीसदी), लार्सन एंड टुब्रो (7.21 फीसदी), सेसा स्टरलाईट (6.90 फीसदी) और टाटा पावर (6.51 फीसदी)। गत सप्ताह मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में दो फीसदी से अधिक गिरावट रही। मिडकैप 2.27 फीसदी या 250.2 अंकों की गिरावट के साथ 10,794.88 पर और स्मॉलकैप 2.16 फीसदी या 247.29 अंकों की गिरावट के साथ 11,209.56 पर बंद हुआ।

गत सप्ताह के प्रमुख घटनाक्रमों में राज्यसभा ने गुरुवार 12 मार्च को बीमा कानून (संशोधन) विधेयक पारित कर दिया। विधेयक लोकसभा में पहले ही पारित हो चुका है। राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद यह कानून बन जाएगा। इस विधेयक में बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अधिकतम सीमा को वर्तमान 26 फीसदी से बढ़ाकर 49 फीसदी करने का प्रावधान है।

गुरुवार को जारी एक सरकारी आंकड़े के मुताबिक उपभोक्ता महंगाई दर फरवरी में 5.4 फीसदी रही, जो संशोधन के साथ जनवरी में 5.2 फीसदी थी। एक अन्य आंकड़े के मुताबिक देश का औद्योगिक उत्पादन जनवरी 2015 में 2.6 फीसदी बढ़ा, जिसमें संशोधन के साथ दिसंबर 2014 में 3.2 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई थी।

मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक देश का चालू खाता घाटा दिसंबर 2014 में समाप्त तीसरी तिमाही में 8.2 अरब डॉलर या सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 1.6 फीसदी दर्ज किया गया, जो दूसरी तिमाही तक 10.1 अरब डॉलर या जीडीपी का 2 फीसदी था। बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने मौजूदा कारोबारी वर्ष के लिए विकास दर का अनुमान पूर्व घोषित 5.6 फीसदी से बढ़ाकर 7.2 फीसदी कर दिया।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें