फोटो गैलरी

Hindi NewsGOVT JOB: हेवी व्हीकल फैक्टरी में 10वीं पास के लिए 661 वैकेंसी

GOVT JOB: हेवी व्हीकल फैक्टरी में 10वीं पास के लिए 661 वैकेंसी

10वीं पास युवाओं के लिए भी सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका आया है। आवडी (चेन्नई) में स्थित हेवी व्हीकल फैक्टरी ने ग्रुप-सी के 661 पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। सभी पदों के लिए 12 मई तक...

GOVT JOB: हेवी व्हीकल फैक्टरी में 10वीं पास के लिए 661 वैकेंसी
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 25 Apr 2016 05:53 PM
ऐप पर पढ़ें

10वीं पास युवाओं के लिए भी सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका आया है। आवडी (चेन्नई) में स्थित हेवी व्हीकल फैक्टरी ने ग्रुप-सी के 661 पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। सभी पदों के लिए 12 मई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 

ये भर्तियां इंडस्ट्रियल और नॉन इंडस्ट्रियल कैडर में शामिल पदों के लिए की जाएंगी। इंडस्ट्रियल कैडर में फिटर, मशीनिस्ट, वेल्डर और एग्जामिनर जैसे पद शामिल हैं। नॉन इंडस्ट्रियल कैडर के तहत लोअर डिविजन क्लर्क और स्टोर कीपर के पद भरे जाएंगे। पद, योग्यता और आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं : 

इंडस्ट्रियल कैडर 
पद और रिक्तियों का विवरण

  • फिटर जनरल            पद : 171 (सामान्य-83)
  • एग्जामिनर फिटर        पद : 27 (सामान्य-12)
  • फिटर (ऑर्मर्ड फाइटिंग व्हीकल)    पद : 09 (सामान्य-01)
  • मशीनिस्ट            पद : 187 (सामान्य-62)
  • एग्जामिनर-मशीनिस्ट        पद : 11 (सामान्य-05)
  • वेल्डर            पद : 110 (सामान्य-55)
  • एग्जामिनर वेल्डर        पद : 01 (सामान्य)
  • इलेक्ट्रिशियन            पद : 57 (सामान्य-26)
  • एग्जामिनर इलेक्ट्रिशियन        पद : 07 (सामान्य-03)
  • फिटर इलेक्ट्रॉनिक्स        पद : 41 (सामान्य-20)
  • एग्जामिनर फिटर इलेक्ट्रॉनिक्स    पद : 02 (सामान्य-01)
  • इलेक्ट्रोप्लेटर            पद : 10 (सामान्य-07)
  • पेंटर            पद : 05 (सामान्य)

योग्यता

  • किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा में पास हो। 
  • नेशनल काउंसिल ऑफ ट्रेड्स फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) द्वारा संबंधित ट्रेड में जारी नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (एनएसी) या नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (एनटीसी) हो 
  • फिटर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, फिटर इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रोप्लेटर और पेंटर के पदों के लिए संबंधित ट्रेड में एनएसी/ एनटीसी होना चाहिए।
  • एग्जामिनर के पदों के लिए फिटर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन या फिटर इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड में एनएसी/ एनटीसी होना चाहिए। 

आयु सीमा : 12 मई 2016 को इंडस्ट्रियल कैडर के सभी पदों के लिए आयु 18 वर्ष से 32 साल हो। अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के आवेदकों को छूट दी जाएगी। 

नॉन इंडस्ट्रियल कैडर
लोअर डिविजन क्लर्क (एलडीसी), कुल पद : 13 (सामान्य)
योग्यता

  • --किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं की परीक्षा में पास हो या इसके समकक्ष कोई योग्यता हो। 
  • --कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइप करने में कुशलता हो। 

स्टोर कीपर, कुल पद : 10 (सामान्य-05)
योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं की परीक्षा में पास हो। कंप्यूटर में ओ लेवल सर्टिफिकेट का होना वांछनीय योग्यता है। 
आयु सीमा : 12 मई 2016 को एलडीसी और स्टोर कीपर पद के लिए आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। 

चयन प्रक्रिया (कैडर के अनुसार)

इंडस्ट्रियल कैडर

  • योग्य आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। 
  • लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी। यह बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए ट्रेड टेस्ट आयोजित किया जाएगा। 
  • ट्रेड टेस्ट क्वालिफाइंग होगा और इसके अंक मेरिट सूची में नहीं जोड़े जाएंगे। 
  • आवेदकों का अंतिम चयन लिखित परीक्षा में प्राप्तअंकों के आधार पर किया जाएगा। 

नॉन इंडस्ट्रियल कैडर

  • लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों और टाइपिंग टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जाएगा। 
  • लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी। इसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। इसमें सफल होने पर टाइपिंग टेस्ट में शामिल होना होगा। 
  • टाइपिंग टेस्ट क्वालिफाइंग होगा और इसके मेरिट सूची में नहीं जोड़े जाएंगे। 

आवेदन शुल्क

  • इंडस्ट्रियल और नॉन इंडस्ट्रियल कैडर के पदों के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपये है। इसका भुगतान ‘एसबीआई कलेक्ट पोर्टल’ से करना होगा। 
  • एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिकों, शारीरिक अशक्त उम्मीदवारों और महिलाओं को आवेदन शुल्क से छूट प्राप्त है।

शुल्क के भुगतान की प्रक्रिया

  • वेबसाइट (https://hvf.eadmissions.net) के होमपेज पर ऊपर की तरफ दिए गए ‘स्टेट बैंक कलेक्ट’ ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर ‘चेक बॉक्स’ पर क्लिक करने के बाद ‘प्रोसीड’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब ‘स्टेट ऑफ कॉर्पोरेट/ इंस्टीट्यूशन’ के अंतर्गत ‘तमिलनाडु’ ऑप्शन पर क्लिक करें। इसमें ‘कॉर्पोरेट/इंस्टीट्यूशन’ के अंतर्गत दिए गए ‘गवर्नमेंट डिपार्टमेंट’ ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर ‘गो’ ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • अब डिपार्टमेंट के नाम पर ‘हेवी व्हीकल फैक्टरी आवडी’ को सलेक्ट करके ‘सब्मिट’ ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर सलेक्ट पेमेंट कैटेगरी में ‘एप्लिकेशन फी’ ऑप्शन को सलेक्ट करें।
  • इसके बाद वेबपेज पर ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन नजर आएगा। अब डेबिट कॉर्ड/ क्रेडिट कॉर्ड या ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से शुल्क का भुगतान करें। यदि आप ऑनलाइन भुगतान नहीं करना चाहते हैं, तो यहां से चालान को डाउनलोड करें और एसबीआई की किसी शाखा में नगद शुल्क जमा करें। 

आवेदन प्रक्रिया

  • वेबसाइट (https://hvf.eadmissions.net) के होमपेज पर बाईं तरफ ‘अप्लाई ऑनलाइन’ ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। अब फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें। 
  • इसके बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलेगा। अब फिर से वेबसाइट के होमपेज पर जाएं और ‘एप्लिकेंट लॉग-इन’ ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर तय कॉलम में रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को दर्ज करें। ऐसा करने पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब आवेदन फॉर्म में सभी जरूरी जानकारियों को दर्ज करें और फॉर्म को ‘सब्मिट’ कर दें। फिर जमा हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालें। उसमें तय स्थान पर अपनी फोटो चिपकाएं और अंगूठे का निशान लगाएं। 
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए ‘एसबीआई कलेक्ट’ पर जाएं। भुगतान के बाद ऑनलाइन जनरेट होने वाली रिसीट का प्रिंटआउट निकालें। फिर उसे आवेदन फॉर्म के प्रिंटआउट के साथ डाक से तय पते पर भेजें। प्रिंटआउट के ऊपर यह पता दर्ज होगा।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें