फोटो गैलरी

Hindi Newsuse these seven steps to avoid poor signal in smartphones

ये 7 स्टेप आपको दिलाएंगे खराब मोबाइल नेटवर्क से छुटकारा

मोबाइल फोन से सिग्नलों का बार-बार चले जाना जैसी समस्या अमुमन हर कोई वाकिफ है। इस समस्या के लिए हम कभी सर्विस प्रोवाइडर को कोसते है तो कभी अपने मोबाइल में ही कोई कमी निकालते हैं। अगर आप ऐसी समस्या से...

ये 7 स्टेप आपको दिलाएंगे खराब मोबाइल नेटवर्क से छुटकारा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 11 Feb 2017 02:37 PM
ऐप पर पढ़ें

मोबाइल फोन से सिग्नलों का बार-बार चले जाना जैसी समस्या अमुमन हर कोई वाकिफ है। इस समस्या के लिए हम कभी सर्विस प्रोवाइडर को कोसते है तो कभी अपने मोबाइल में ही कोई कमी निकालते हैं। अगर आप ऐसी समस्या से जूझ रहे है और आपको इसी बीच कोई जरुरी कॉल करना हो लेकिन खराब सिग्नल के कारण बड़ी परेशानी झेलनी पड़ें। ऐसे में आप इन ट्रिक्स को इस्तेमाल कर परेशान से पार पा सकते है।

1.4G नेटवर्क से 2G में डाटा को करें स्विच 
यदि आपको किसी एरिया में वीक सिग्नल की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप 4G से 2G में स्विच कर सकते हैं। ऐसे में भले ही आपके इंटरनेट की स्पीड कम हो जाए लेकिन वीक सिग्नल की समस्या हल हो जाएगी।

2. मोबाइल को ढीले हाथों से पकड़े
एक्सपर्ट्स कहते है कि मोबाइल को टाइट पकड़ते है तो फोन में एक और लेयर जुड़ जाती है। जिससे सिग्नल रिसीव करने या भेजने में दिक्कत होती है।

3. मोबाइल से कवर हटा दें
अगर सिग्नल वीक होने की परेशानी लगातार हो रही है तो मोबाइल के कवर को हटाकर यूज करना चाहिए।

4. फोन को कांच के गिलास में रखें
अगर सिग्नल लंबे टाइम तक वीक रहें तो मोबाइल को थोड़े समय के लिए कांच के गिलास में रख दें। 

5. खिड़की खोल दें
सिग्लन अगर कमजोर है तो घर की खिड़की खोल दें। इससे मोबइल को मिलने वाली सिग्नल में बढ़ोतरी होगी।

6.बूस्टर का इस्तेमाल करें
अगर इन सब तरीकों से भी सिग्नल इंप्रूव नहीं हो तो उस जगह पर बूस्टर लगा दें।

7. सभी कॉल अन्य नंबर पर फॉर्वर्ड कर दें
अगर किसी निश्चित जगह पर आपकों लंबे समय से वीक सिग्नल की समस्या हो रही है तो उस जगह पर सही काम करने वाले अन्य किसी दूसरी कंपनी के नंबर पर कॉल को फॉर्वर्ड कर सकते है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें