फोटो गैलरी

Hindi Newsthis service of reliance jio will remain free after 1 april

Jio की ये सर्विस 1 अप्रैल के बाद भी रहेगी फ्री, ऐसे उठाएं फायदा

...

लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 20 Mar 2017 09:23 AM

कैसे एक्टिव करें ये सर्विस?

- सबसे पहले यूजर्स को अपने स्मार्टफोन में Jio4GVoice ऐप इंस्टॉल करना होगा।
- इस ऐप में फोनबुक, मैसेज और कॉलिंग के ऑप्शन है, यहां मैसेज पर जाएं। 
- अब जेटी टाइप करें और जिओ सिम से 56789 पर भेज दें।
- इसके बाद कंपनी की तरफ से आपको एक मैसेज आएगा, जिसमें बॉलीवुड, रीजनल, इंटरनेशनल कैटेगरी होंगी।
- आपके पास मूवी से रिलेटेड सभी गानों का मैसेज आएगा। यहां आपको उस गाने का नंबर भेजना है। 
- अब यहां आपके पास कंफर्मेशन का मैसेज आएगा। यहां पर 1 टाइप करके भेज दें।
- अब कॉलर ट्यून शुरू करने का मैसेज आएगा, जिसमें 30 मिनट के अंदर Y लिखकर भेज दें।
- 30 दिन के लिए फ्री कॉलर ट्यून का मैसेज आएगा। इसे आप STOP को 56789 पर भेजकर बंद भी कर सकते हैं।

Jio की ये सर्विस 1 अप्रैल के बाद भी रहेगी फ्री, ऐसे उठाएं फायदा2 / 2

Jio की ये सर्विस 1 अप्रैल के बाद भी रहेगी फ्री, ऐसे उठाएं फायदा