फोटो गैलरी

Hindi Newsटाटा स्टील: मुनाफा वित्तीय वर्ष 2015-16 में 1538 करोड़ रुपये घटा

टाटा स्टील: मुनाफा वित्तीय वर्ष 2015-16 में 1538 करोड़ रुपये घटा

टाटा स्टील का मुनाफा वित्तीय वर्ष 2015-16 में 1538.17 करोड़ रुपये घट गया। कंपनी को बीते सत्र में 4,900.95 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था। जबकि वर्ष 2014-15 में यह आंकड़ा 6,439.12 करोड़ रुपये था। टाटा समूह...

टाटा स्टील: मुनाफा वित्तीय वर्ष 2015-16 में 1538 करोड़ रुपये घटा
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 19 Jul 2016 12:15 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटा स्टील का मुनाफा वित्तीय वर्ष 2015-16 में 1538.17 करोड़ रुपये घट गया। कंपनी को बीते सत्र में 4,900.95 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था। जबकि वर्ष 2014-15 में यह आंकड़ा 6,439.12 करोड़ रुपये था। टाटा समूह ने सोमवार को 2015-16 की वित्तीय रिपोर्ट जारी की। इसमें टाटा स्टील जमशेदपुर वर्क्स सहित पूरे समूह की वित्तीय रिपोर्ट शामिल है। आंकड़ों के अनुसार टाटा स्टील को अपने कारोबार से बीते सत्र में 38210.34 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त हुआ है जबकि यह आंकड़ा वर्ष 14-15 में 41 हजार 785 करोड़ रुपये था। वहीं, कंपनी के वित्तीय लागत में कटौती हुई है। बीते सत्र में लागत 1460.27 करोड़ रुपये रही जबकि इससे पूर्व 2014-15 में यह 1975.95 करोड़ रुपये थी।

इस संबंध में टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने बताया कि चुनौतीपूर्ण आर्थिक परिस्थितियों में भी कंपनी ने 9.5 मिलियन टन की सर्वोच्च बिक्री हासिल की है। हमारे ब्रांडेड उत्पादों की मांग बाजार में बढ़ी है। डिजिटल यात्रा और उत्पादकता के क्षेत्र में हमने उल्लेखनीय प्रगति की है। दक्षिण-पूर्व एशिया के संचालन में बेहतर प्रदर्शन से कंपनी उत्साहित है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें