फोटो गैलरी

Hindi Newstata motors introduce new car zen x nanao

टाटा ने 2.89 लाख में पेश की जेनएक्स नैनो

टाटा मोटर्स ने मंगलवार को अपनी लखटकिया कार नैनो का नई पीढ़ी वाला संस्करण जेन एक्स नैनो पेश किया। दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 2.89 लाख रुपये तक है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कंपनी की नई जेन एक्स...

टाटा ने 2.89 लाख में पेश की जेनएक्स नैनो
एजेंसीTue, 19 May 2015 03:13 PM
ऐप पर पढ़ें

टाटा मोटर्स ने मंगलवार को अपनी लखटकिया कार नैनो का नई पीढ़ी वाला संस्करण जेन एक्स नैनो पेश किया। दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 2.89 लाख रुपये तक है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कंपनी की नई जेन एक्स नैनो को उन्नत तकनीक और नये फीचर के साथ पेश किया गया है। यह कार आज से देश भर में कंपनी के 450 आउटलेटस में उपलब्ध होगी।

जेन एक्स नैनो की शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपये है, जबकि मैनुअल ट्रांसमिशन वाली एक्सई संस्करण की कीमत 2.49 लाख रखी गई है। इससे पहले कंपनी ने आटोमोटिव मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) वाले दो संस्करण एक्सएमए और एक्सटीए पेश किये थे।

एक्सएमए संस्करण की कीमत 2.69 लाख रखी गई थी। इसे 15 अगस्त 2015 से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया था। कंपनी के अध्यक्ष (कार वाहन खंड) मयंक पारीक ने कहा कि नैनो जैसी कार बनाने के नवोन्मेष कार्य और बेहतरीन अभियंता कारणों से भारत दुनिया के नक्शे पर आ गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें