फोटो गैलरी

Hindi Newssubsidised lpg gas price hiked by 2 rupees

सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर दो रुपए महंगा, दिल्ली में कीमत 427.09 रुपए

तेल विपणन कंपनियों ने सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। आईओसीएल ने इसकी जानकारी दी है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने...

सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर दो रुपए महंगा, दिल्ली में कीमत 427.09 रुपए
एजेंसीSat, 01 Oct 2016 01:46 PM
ऐप पर पढ़ें

तेल विपणन कंपनियों ने सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। आईओसीएल ने इसकी जानकारी दी है।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने बताया कि आज से 14.2 किलोग्राम का सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 2.03 रुपये महंगा हो गया है। दिल्ली में अब यह 425.06 रुपए की जगह 427.09 रुपए का हो गया है। इसके दाम 01 जुलाई से अब तक चार बार बढ़ाये गये हैं।

बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर भी 23.50 रुपए महंगा हो गया है। दिल्ली में इसके दाम 466.50 रुपए से बढ़ाकर 490 रुपए प्रति सिलेंडर कर दिए गए हैं। इससे पहले 01 जुलाई, 16 अगस्त और 01 सितंबर को तीन बार में इसकी कीमत 82.50 रुपए कम हुई थी।

विमान ईंधन के दाम लगातार दूसरी बार घटाए गए हैं। दिल्ली में 01 अक्टूबर से यह 1,795.50 रुपए प्रति किलोलीटर सस्ता हो गया है। अब यह 47,206.68 रुपए  की बजाय 45,411.18 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है। दो बार में विमान ईंधन 3,876 रुपए प्रति किलोलीटर सस्ता हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें