फोटो गैलरी

Hindi Newssony xperia xzs india launch set for april 4

भारत में 4 अप्रैल को लॉन्च होगा सोनी एक्सपीरिया एक्सजेडएस

भारत में चार अप्रैल को सोनी अपना एक्सपीरिया एक्सजेडएस स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इस फोन को सबसे पहले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस-2017 में एक्सपीरिया एक्सजेड प्रीमियम, एक्सपीरिया एक्सए1 और एक्सपीरिया एक्सए1...

भारत में 4 अप्रैल को लॉन्च होगा सोनी एक्सपीरिया एक्सजेडएस
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 29 Mar 2017 03:02 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत में चार अप्रैल को सोनी अपना एक्सपीरिया एक्सजेडएस स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इस फोन को सबसे पहले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस-2017 में एक्सपीरिया एक्सजेड प्रीमियम, एक्सपीरिया एक्सए1 और एक्सपीरिया एक्सए1 अल्ट्रा स्मार्टफोन के साथ पेश किया गया था। सोनी एक्सीपीरिया एक्सजेडएस स्मार्टफोन कंपनी के एक एक्सजेड फोन का छोटा वर्जन है।

एक्सीपीरिया एक्सजेडएस में 5.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। एक सिम को सपोर्ट करने वाला यह फोन 7.0 नॉगट पर चलता है। कंपनी ने इसमें स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 510 जीपीयू, 4जीबी रैम और 2900 एमएएच की बैटरी दी है।

यह दो वेरियंट में आएगा। एक वेरियंट में 32 जीबी इंटरनल मेमोरी होगी जबकि दूसरे वेरियंट में 64 जीबी का एसडी कार्ड लगाया जा सकेगा। कैमरे की बात करें तो सोनी एक्सीपीरिया एक्सजेडएस स्मार्टफोन में 19 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें