फोटो गैलरी

Hindi Newsshould you buy a refurbished phone

पुराने मोबाइल को नए अंदाज में परोस रहीं ऑनलाइन साइटें

कुछ ई-कॉमर्स साइटों पर कई बड़ी कंपनियों के फोन अपनी वास्तविक कीमत से बेहद कम दाम पर उपलब्ध हैं। यूजर 60 से 70 फीसदी कम कीमत खर्च कर बेहतरीन फीचर से लैस ये महंगे फोन हासिल कर सकता है। दरअसल, कई...

पुराने मोबाइल को नए अंदाज में परोस रहीं ऑनलाइन साइटें
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 16 Apr 2016 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

कुछ ई-कॉमर्स साइटों पर कई बड़ी कंपनियों के फोन अपनी वास्तविक कीमत से बेहद कम दाम पर उपलब्ध हैं। यूजर 60 से 70 फीसदी कम कीमत खर्च कर बेहतरीन फीचर से लैस ये महंगे फोन हासिल कर सकता है। दरअसल, कई ई-कॉमर्स कंपनियां पुराने स्मार्टफोन को नए अंदाज में बदलकर छह महीने या एक साल की वारंटी के साथ बेच रही हैं। टेक  जगत में ऐसे फोन ‘रीफर्बिश्ड फोन’ के नाम से जाने जाते  हैं।

एक नजर रीफर्बिश्ड फोन पर
रीफर्बिश्ड फोन ऐसे फोन होते हैं, जिन्हें कंपनियां कुछ तकनीकी खराबी या डिजाइन संबंधी खामी की वजह से बाजार से वापस मंगवा लेती हैं। कई मामलों में ग्राहक भी तकनीकी खामियों की शिकायत लेकर अपना फोन निर्माता कंपनी को लौटा देते हैं। कुछ कंपनियां ऐसे फोन को खरीदकर इनमें मौजूद खामियां दूर करती हैं। इसके बाद न सिर्फ इन्हें मूल फोन से 30 से 70 फीसदी कम कीमत पर बेचती हैं, बल्कि छह माह से एक साल की वारंटी भी देती हैं।

60 से 70 फीसदी कम कीमत
कई ई-कॉमर्स साइटों पर रीफर्बिश्ड स्मार्टफोन मूल फोन की कीमत से 60 से 70 फीसदी कम दाम पर उपलब्ध कराए जाते हैं। उदाहरण के लिए टोगोफोगो नाम की एक वेबसाइट पर 16 जीबी के एप्पल आईफोन-4एस की कीमत 12,534 रुपये है। इसी साइट से सैमसंग गैलेक्सी नोट-3 को 10,649 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, दोनों फोन की मूल की कीमत की बात करें तो आईफोन-4एस खरीदने के लिए यूजर को 17,990 रुपये, जबकि गैलेक्सी नोट-3 लेने के लिए 18,528 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। ग्रीनडस्ट और ओवरकार्ट जैसी साइटों पर भी कई बड़ी कंपनियों के रीफर्बिश्ड फोन बेहद कम दाम में उपलब्ध हैं

अमेजन भी बेच रहा ऐसे फोन
मशहूर ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर सैमसंग, एप्पल और शाओमी के रीफर्बिश्ड स्मार्टफोन धड़ल्ले से बिक रहे हैं। अमेजन के कैटेगरी मैनेजमेंट डायरेक्टर नूर पटेल के मुताबिक भारत में लोग वाजिब दाम में बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। अमेजन पर दोबारा तैयार किए गए यानी कि रीफर्बिश्ड वन प्लस-2 फोन की कीमत सिर्फ 18,650 रुपये है, जबकि 16 जीबी का एप्पल आईफोन-5एस महज 19,779 रुपये में खरीदा जा सकता है। जहां तक दोनों फोन की मूल कीमतों की बात है तो ‘वन प्लस-2’ बाजार में 24,999 रुपये और ‘आईफोन-5एस’ 25,899 रुपये में उपलब्ध है। शॉपक्लूज पर भी सैमसंग, आसुस, लेनोवो, शाओमी और वन प्लस के रीफर्बिश्ड फोन छह महीने की वारंटी के साथ बेहद कम कीमत पर बेचे जा रहे हैं

30 फीसदी दर से बढ़ रहा बाजार
भारत में रीफर्बिश्ड फोन का सालाना बाजार फिलहाल 1.29 लाख करोड़ रुपये के आसपास होने का अनुमान है। 2014 में यह 12,000 करोड़ रुपये के करीब था। रीफर्बिश्ड फोन के बाजार में सालाना 30 फीसदी की दर से वृद्धि हो रही है। 2020 तक यह 3.23 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा छू सकता है।

यहां से खरीद सकते हैं रीफर्बिश्ड फोन
www.togofogo.com
www.greendust.com
www.overcart.com
www.gobol.in

 

 पिछले एक साल में रीफर्बिश्ड फोन की मांग दोगुनी हो गई है। हमारी वेबसाइट पर ऐसे फोन एक साल की वारंटी के साथ बेचे जाते हैं। हम कंपनियों से थोक में फोन खरीदते हैं और उनकी मरम्मत कर नए बॉक्स के साथ बेचते हैं।
-सुमित्र गुप्ता, सीईओ, टोगोफोगो

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें