फोटो गैलरी

Hindi Newsshare market opens on positive note sensexnifty starts in green

सेंसेक्स और निफ्टी फिसले, मिडकैप शेयरों में दिखी तेजी

अमेरिकी और एशियाई शेयर बाजार में जारी गिरावट का असर बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में शुरूआत में तो देखने को नहीं मिला, लेकिन बाद में मार्केट फिसल गया। सेंसेक्स और निफ्टी की अच्छी शुरूआत हुई।...

सेंसेक्स और निफ्टी फिसले, मिडकैप शेयरों में दिखी तेजी
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 14 Sep 2016 11:20 AM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी और एशियाई शेयर बाजार में जारी गिरावट का असर बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में शुरूआत में तो देखने को नहीं मिला, लेकिन बाद में मार्केट फिसल गया। सेंसेक्स और निफ्टी की अच्छी शुरूआत हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 13 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8 अंक की मामूली बढ़त के साथ खुला। उधर डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स 28366 अंक और निफ्टी 8718 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.01 बजे 17.47 अंकों की गिरावट के साथ 28,336.07 पर कारोबार करते देखा गया, जबकि निफ्टी भी लगभग इसी समय 3.10 अंकों की गिरावट के साथ 8,712.5० पर कारोबार करते देखा गया।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 8.05 अंकों की गिरावट के साथ 28,345.49 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 5० शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 4.95 अंकों की गिरावट के साथ 8,710.65 पर खुला।

अमेरिकी शेयर बाजार कच्चे तेल की नरमी से फिसले

कच्चे तेल की नरमी से अमेरिकी बाजार मंगलवार के कारोबार में फिसल गए। डाओ जोंस 1.5 फीसदी और नैस्डैक 1 फीसदी गिरकर बंद हुए हैं। अगले हफ्ते होने वाले यूएस फेड की बैठक पर बाजार की नजर रहेगी क्योंकि फेड दरें बढ़ा सकता है। कच्चा तेल 47 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बना हुआ है। आईईए की रिपोर्ट के मुताबिक कच्चे तेल की मांग घटी है जिसके बाद 26-28 सितंबर की ओपेक की बैठक में क्रूड के बारे में अहम फैसले की उम्मीद कम है। मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 258.32 अंक घटकर 188066.75 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 32.02 अंक यानी 2127.02 पर और नैस्डेक 56.67 अंक की गिरावट के साथ 5155.25 पर बंद हुआ।

रुपये की हुई कमजोर शुरूआत

डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। रुपया 8 पैसे गिरकर 66.99 के स्तर पर खुला है। मंगलवार को रुपया 25 पैसे की गिरावट के साथ 66.91 के स्तर पर बंद हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें