फोटो गैलरी

Hindi Newssensex surges in early trade

शेयर बाजारः शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 127 अंक मजबूत 

बाजार में सोमवार की गिरावट के बाद आज अच्छी शुरूआत हुई। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 127 अंक से अधिक मजबूत हुआ। पूंजी प्रवाह जारी रहने के बीच एशिया के अन्य बाजारों में सकारात्मक रूख से बाजार में तेजी...

शेयर बाजारः शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 127 अंक मजबूत 
एजेंसीTue, 28 Mar 2017 10:48 AM
ऐप पर पढ़ें

बाजार में सोमवार की गिरावट के बाद आज अच्छी शुरूआत हुई। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 127 अंक से अधिक मजबूत हुआ। पूंजी प्रवाह जारी रहने के बीच एशिया के अन्य बाजारों में सकारात्मक रूख से बाजार में तेजी आयी। 

तीस शेयरों वाला सूचकांक 127.47 अंक या 0.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 29,364.62 अंक पर खुला। प्रौद्योगिकी, आईटी, बिजली तथा स्वास्थ्य क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में यह तेजी आई। सेंसेक्स में कल 184.25 अंक की गिरावट आयी थी।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 46.35 अंक या 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 9,091.55 अंक पर खुला। अमेरिका में कर सुधारों की उम्मीद के साथ एशिया के अन्य बाजारों में तेजी के बीच विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने तथा खुदरा निवेशकों के निवेश से बाजार में तेजी आयी।

जिन प्रमुख शेयरों में तेजी आयी, उसमें एक्सिस बैंक, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, विप्रो, एचडीएफसी लि़, एशियन पेंटस, एनटीपीसी और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं।
एशिया के अन्य बाजारों में शुरूआती कारोबार में हांगकांग का हैंग सेंग 0.50 प्रतिशत तथा जपान का निक्की 1.07 प्रतिशत मजबूत हुए। वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.23 प्रतिशत की गिरावट आयी। वहीं विदेशी विनिमय तथा मुद्रा बाजार आज गुड़ी पड़वा के मौके पर बंद हैं।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें