फोटो गैलरी

Hindi Newsखुलते ही गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 1300 तो निफ्टी में 400 अंकों की गिरावट

खुलते ही गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 1300 तो निफ्टी में 400 अंकों की गिरावट

कालेधन और नकली नोट को रोकने के लिए सरकार की ओर से 500 और 1000 के नोट बंद करने का असर अब शेयर बाजार पर भी पड़ने लगा है। बुधवार की सुबह शेयर बाजार खुलते ही तेजी के साथ लुढ़क गया। सेंसेक्स 1300 अंकों की...

खुलते ही गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 1300 तो निफ्टी में 400 अंकों की गिरावट
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 09 Nov 2016 09:50 AM
ऐप पर पढ़ें

कालेधन और नकली नोट को रोकने के लिए सरकार की ओर से 500 और 1000 के नोट बंद करने का असर अब शेयर बाजार पर भी पड़ने लगा है। बुधवार की सुबह शेयर बाजार खुलते ही तेजी के साथ लुढ़क गया। सेंसेक्स 1300 अंकों की गिरावट के साथ खुला जबकि निफ्टी में भी 400 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखी गई है। इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का भी असर शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है। 

 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक बीएसई 26,252.56 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं 50 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक एनएसई में 400 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी गई। सुबह 9.26 बजे सेंसेक्स 1038 की गिरावट के ासथ 26553.07 पर कारोबार कर रहा है,वहीं निफ्टी भी 329 अंको की गिरावट के साथ 8214.55 अंक पर कारोबार करता देखा गया। 

कल मंगलवार को सेंसेक्स 27,591.14 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 8543.55 अंकों पर बंद हुआ था। 

ये भी पढ़ें- बिजनेस की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें