फोटो गैलरी

Hindi Newsसैमसंग ने उतारा फिंगरप्रिंट सेसर वाला गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट फोन

सैमसंग ने उतारा फिंगरप्रिंट सेसर वाला गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट फोन

सैमसंग ने फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस अपना ‘गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट’ स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उपलब्ध करा दिया      है। इसे फ्लिपकार्ट से 18,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। 5.5...

सैमसंग ने उतारा फिंगरप्रिंट सेसर वाला गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट फोन
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 26 Oct 2016 01:46 PM
ऐप पर पढ़ें

सैमसंग ने फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस अपना ‘गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट’ स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उपलब्ध करा दिया      है। इसे फ्लिपकार्ट से 18,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। 5.5 इंच के डिसप्ले का यह फोन 1080*1920 पिक्सल रेजोल्यूशन से लैस है। फोन में फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है।

यह एंड्रॉयड फोन 1.6 गीगाहर्ट्ज के ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम पर ताम करता है। इसमें  32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई जिसे एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह  फोन एईडी फ्लैश युक्त 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और सेल्फी के िलए 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से लैस है। सैमसंग के इस फोन में 3,300 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने ‘गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट’ के डिसप्ले पर 2.5डी गोरिल्ला ग्लास का सुरक्षा कवच चढ़ाया है। उसका दावा है कि फोन की बैटरी एलटीई कनेक्शन पर 21 घंटे का 3जी टॉकटाइम और 15 घंटे का इंटरनेट सर्फिंग टाइम देगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें