फोटो गैलरी

Hindi Newsrbi demand notes currency

प्रेस की पूरी क्षमता से छापे जा रहे नोट: रिजर्व बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक ने शनिवार को कहा कि नए नोटों की मांग को पूरा करने के लिए करेंसी छापने वाली प्रेस पूर्ण क्षमता पर काम कर रही हैं। इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने लोगों से कहा है कि वे बैंक शाखाओं में...

प्रेस की पूरी क्षमता से छापे जा रहे नोट: रिजर्व बैंक
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 14 Nov 2016 11:54 AM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय रिजर्व बैंक ने शनिवार को कहा कि नए नोटों की मांग को पूरा करने के लिए करेंसी छापने वाली प्रेस पूर्ण क्षमता पर काम कर रही हैं। इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने लोगों से कहा है कि वे बैंक शाखाओं में भीड़भाड़ कम करने के लिए भुगतान के अन्य तरीके यानी डेबिट और क्रेडिट कार्डों का इस्तेमाल करें।

रिजर्व बैंक ने कहा कि देशभर में 4,000 स्थानों पर सभी करेंसी नोटों का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है। बैंक शाखाओं को उनकी जरूरत को पूरा करने के लिए उनसे जोड़ा गया है।

आरबीआई के बयान में कहा कि 500 और 1,000 का नोट बंद होने से बैंकिंग प्रणाली के समक्ष सुगम और बिना किसी बाधा के इन्हें वापस लेने की जिम्मेदारी है और साथ ही उसे नए नोट भी उपलब्ध कराने हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 नवंबर को पुराने नोटों को बंद करने की घोषणा के बाद एटीएम से तेजी से नोटों को निकालने का भी काम किया गया।

ये भी पढ़ें: नोटबंदी और नए नोट को लेकर मन में कोई भी सवाल उठ रहे हों, तो जवाब यहां क्लिक कर पाएं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें