फोटो गैलरी

Hindi Newsबाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 220 अंक मजबूत, निफ्टी 8300 के पार

बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 220 अंक मजबूत, निफ्टी 8300 के पार

बाजार में आज लगातर पांचवें दिन मजबूती रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 220 अंक से अधिक की बढ़त के साथ खुला। वहत आर्थिक आंकड़ा कमजोर होने के बावजूद निवेशकों की खरीददारी तथा विदेशी पूंजी प्रवाह जारी...

बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 220 अंक मजबूत, निफ्टी 8300 के पार
एजेंसीFri, 01 Jul 2016 03:15 PM
ऐप पर पढ़ें

बाजार में आज लगातर पांचवें दिन मजबूती रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 220 अंक से अधिक की बढ़त के साथ खुला। वहत आर्थिक आंकड़ा कमजोर होने के बावजूद निवेशकों की खरीददारी तथा विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने से बाजार में मजबूती आयी। शुरूआती बढ़त के साथ निफ्टी भी 8,300 अंक के उपर पहुंच गया।

जुलाई के डेरिवेटिव्स खंड में सौदों की शुरूआत तथा सकारात्मक वैश्विक स्थिति से बाजार में सकारात्मक माहौल रहा।
हालांकि आठ प्रमुख ढांचागत क्षेत्रों की वद्धि दर मई में 2.8 प्रतिशत रही जो पांच महीने का निम्न स्तर है। अप्रैल में यह 8.5 प्रतिशत थी।

खरीददारी के कारण 30 शेयरों वाला सूचकांक 220.29 अंक या 0.81 प्रतिशत मजबूत होकर 27,220.01 अंक पर खुला। पिछले चार सत्रों में सेंसेक्स 602.01 अंक मजबूत हो चुका है। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 58.60 अंक या 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,346.35 अंक पर खुला।

उपभोक्ता टिकाउ, स्वास्थ्य तथा धातु की अगुवाई में सभी खंडवार सूचकांकों में तेजी रही। कारोबारियों के अनुसार विदेशी प्रवाह जारी रहने के साथ वायदा एवं विकल्प खंड में निवेशकों एवं सटोरियों की ताजा लिवाली से बाजार में मजबूती आयी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें