फोटो गैलरी

Hindi Newsपाकिस्तानी हैकर्स हैं आपके डाटा की ताक में, इस नंबर से नहीं उठाना कॉल

पाकिस्तानी हैकर्स हैं आपके डाटा की ताक में, इस नंबर से नहीं उठाना कॉल

भारत-पाकिस्तान के बीच एक बार फिर संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं। हालांकि सीमा पार से एक ऐसा कॉल आ रहा है जो आपका संवेदनशील डाटा चुराने की ताक में है। +92 पाकिस्तान का कोड है और इसी कोड वाले कई नंबरों से...

पाकिस्तानी हैकर्स हैं आपके डाटा की ताक में, इस नंबर से नहीं उठाना कॉल
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 29 Sep 2016 04:43 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत-पाकिस्तान के बीच एक बार फिर संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं। हालांकि सीमा पार से एक ऐसा कॉल आ रहा है जो आपका संवेदनशील डाटा चुराने की ताक में है। +92 पाकिस्तान का कोड है और इसी कोड वाले कई नंबरों से भारतीय नंबरों पर कॉल और मैसेज आ रहे हैं। इन नंबरों से कॉल कर भारतीय लोगों को ईनाम का लालच देकर फंसाया जा रहा है और हैकर्स की निगाह उनके पर्सनल डाटा पर है। इस डाटा में प्रमुख रूप से आपकी ऑनलाइन बैंक ट्रांजेक्शन को निशाना बनाया जा रहा है। 

सोशल मीडिया पर भी एक चेतावनी भरा मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें ऐसे नंबरों से कॉल न उठाने की चेतावनी जारी की गई है। इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान से आने वाले फोन को रिसीव किया तो आपके फोन में मौजूद पूरा डाटा चोरी हो जाएगा। वायरल मैसेज में लिखा है, ''0092 ये नंबर पाकिस्तान का कोड है ये नंबर स्टार्टिंग है मतलब ये 00923044164317 जैसा कोई भी नंबर हो सकता है। ये कॉल किसी भी हालत में रिसीव ना करें। पाकिस्तान वाले कॉल करके आपके मोबाइल का पूरा डाटा चुरा रहे हैं।''

क्या है सच्चाई
ये बिलकुल सच है कि इस तरह आपके फोन से डाटा चुराया जा सकता है। अगर आप ईनाम के लालच में इस नंबर का कॉल उठाते हैं या मैसेज मिलने पर कॉल बैक करते हैं तो आप हैकर्स के जाल में फंस जाते हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक आप जितनी देर इस नंबर पर बात करते हैं उतने में ही हैकर्स आपके सिम का क्लोन तैयार कर लेते हैं। इसके बाद आपके पास आने वाले सभी मैसेज, OTP और सारी जानकारियां उसके पास भी जाने लगती हैं। ऐसे में आपके बैंक अकाउंट से जुड़ी सभी जानकारियां भी हैकर्स के हाथ लग जाती है। ऐसा सिर्फ सीमा पार से ही नहीं देश में भी कई जगह किया जा रहा है। हालांकि पाकिस्तान से ये होना और भी खतरनाक इसलिए है क्योंकि आतंकी संगठन इसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। ये लोग आपके सिम का क्लोन बनाकर उसका दुरूपयोग कर सकते हैं। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें