फोटो गैलरी

Hindi Newsoogle to announce Nexus 6P and Nexus 5X in India on October 13

भारत में गूगल नेक्सेस 5X और 6P 13 अक्टूबर को होंगे लॉन्च

गूगल इंडिया ने अपने नए नेक्सेस स्मार्टफोन के  लॉन्च की औपचारिक घोषणा कर दी है। भारत में गूगल नेक्सेस 5X और 6P स्मार्टफोन 13 अक्टूबर को लॉन्च होंगे। ये दोनों स्मार्टफोन हाईटेक फीचर्स और दमदार...

भारत में गूगल नेक्सेस 5X और 6P 13 अक्टूबर को होंगे लॉन्च
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 08 Oct 2015 01:38 PM
ऐप पर पढ़ें

गूगल इंडिया ने अपने नए नेक्सेस स्मार्टफोन के  लॉन्च की औपचारिक घोषणा कर दी है। भारत में गूगल नेक्सेस 5X और 6P स्मार्टफोन 13 अक्टूबर को लॉन्च होंगे। ये दोनों स्मार्टफोन हाईटेक फीचर्स और दमदार हार्डवेयर के साथ लॉन्च होंगे। इतना ही नहीं, ये एंड्रॉइड के लेटेस्ट वर्जन 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे।

साथ ही, इन हैंडसेट में नया इम्प्रिंट फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। आपको बता दें कि 6P को Huawei और 5X को LG ने बनाया है।

क्या होता है यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
ये पोर्ट पुराने पोर्ट्स से काफी अलग होता है। टाइप-सी पोर्ट से सभी केबल एक ही पोर्ट में कनेक्ट किए जा सकते हैं। इसके लिए अलग-अलग पोर्ट्स किसी डिवाइस में देने की जरूरत नहीं होगी। इसका मतलब बोर्ड की पिन लगानी हो या माउस या फिर चार्जर अटैच करना हो, सब एक ही पोर्ट से हो जाएगा। इसके अलावा, इस पोर्ट में उल्टा या सीधा केबल लग जाता है। photo1

नेक्सेस 6P और नेक्सेस 5X की कीमत

इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत पहले ही बताई जा चुकी है। नेक्सेस 6P की कीमत
32GB 499 डॉलर (लगभग 32,904 रुपए), 64GB 549 डॉलर (लगभग 36,201 रुपए), 128GB    649 डॉलर (लगभग 42,795 रुपए) है और नेक्सेस 5X की कीमत 16GB 379 डॉलर (लगभग 24,991 रुपए), 64GB 429 डॉलर (लगभग 28,288 रुपए) है।

गूगल ने इन दोनों डिवाइस पर खास ऑफर देते हुए 90 दिनों के लिए गूगल प्ले म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया है। जर्मनी, आयरलैंड, जापान, यूके और यूएस जैसे देशों में इन दोनों स्मार्टफोन की 6 अक्टूबर से प्री-बुकिंग शुरू हो गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें