फोटो गैलरी

Hindi Newsmicroatms pos asked to guard against cyber attacks

आपके ATM पर है साइबर चोरों की नजर, जानें क्या है सरकार की चेतावनी

नोटबंदी के बाद डिजिटल पेमेंट सिस्टम को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे में साइबर अपराधी भी ज्यादा सक्रिय हो गए हैं। सरकार ने इसके लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वे इनके इस्तेमाल में खास ऐहतियात

एजेंसीMon, 05 Dec 2016 11:11 AM

नोटबंदी के बाद डिजिटल पेमेंट सिस्टम को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे में साइबर अपराधी भी ज्यादा सक्रिय हो गए हैं। सरकार ने इसके लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वे इनके इस्तेमाल में खास ऐहतियात बरतें। साइबर सुरक्षा एजेंसी ‘सीईआरटी-इन’ ने आगाह करते हुए कहा है कि ग्राहक, बैंकर और कारोबारी हाई एनक्रिप्शन तकनीक का इस्तेमाल करें।

माइक्रो-एटीएम जीपीआरएस नेटवर्क के जरिए बैंकों के सर्वरों से जुड़ते हैं। ऐसे में ‘सीईआरटी-इन’ (कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम-इंडिया) ने नेटवर्क की सुरक्षा को मजबूत बनाने और अपडेट करने की जरूरत पर बल दिया है। परामर्श में कहा गया है, ‘परंपरागत रूप से पीओएस प्रणाली में डाटा मेमोरी में रहता है। 

यह डाटा गैर-एनक्रिप्टेड रूप में होता है, जिस कारण डाटा चुराने की कोशिश सफल हो सकती है।’ परामर्श के मुताबिक जल्द से जल्द कार्ड के डाटा को एनक्रिप्ट करके और मशीन में अधिकतम समय तक एनक्रिप्ट सुनिश्चित करके इसके खतरों को कम किया जा सकता है।

आपके ATM पर है साइबर चोरों की नजर, जानें क्या है सरकार की चेतावनी 1 / 3

आपके ATM पर है साइबर चोरों की नजर, जानें क्या है सरकार की चेतावनी

ऐसे होता है डाटा चोरी

  • स्क्रीमिंग के तहत पीओएस मशीन के पास एक छोटी सी डिवाइस लगा दी जाती है, जो मशीन की मैगनेटिक टेप में स्टोर आपके कार्ड की जानकारी को स्कैन कर लेती है। 
  • साइबर अपराधी खास तरह के वायरस से सीधे पीओएस पर हमला कर जानकारी चुरा सकते हैं। 
  • माइक्रो एटीएम या पीओएस में स्वैप करने के बाद कार्ड की जानकारी मैमोरी में रह जाती है, जिसे चुराया जा सकता है। 
  • मदद के बहाने हैकर आपके बैंक या क्रेडिट कार्ड की जानकारी चुरा सकता है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें कैसे बच सकते हैं  इस तरह के हमलों से- 

आपके ATM पर है साइबर चोरों की नजर, जानें क्या है सरकार की चेतावनी 2 / 3

आपके ATM पर है साइबर चोरों की नजर, जानें क्या है सरकार की चेतावनी

आपके ATM पर है साइबर चोरों की नजर, जानें क्या है सरकार की चेतावनी 3 / 3

आपके ATM पर है साइबर चोरों की नजर, जानें क्या है सरकार की चेतावनी