फोटो गैलरी

Hindi Newsluxury car manufacturer mercedesbenz can not use bio diesel in their cars said company source

मर्सडीज अपने वाहनों में नहीं कर सकता बायो-डीजल का उपयोग: कंपनी

जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सडीज बेंज ने भारत में अपनी कारों या अन्य वाहनों में जैव-डीजल का प्रयोग करने से मना करते हुए कहा कि उसने कभी भी केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से इस तरह की...

मर्सडीज अपने वाहनों में नहीं कर सकता बायो-डीजल का उपयोग: कंपनी
एजेंसीWed, 20 Jul 2016 09:00 AM
ऐप पर पढ़ें

जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सडीज बेंज ने भारत में अपनी कारों या अन्य वाहनों में जैव-डीजल का प्रयोग करने से मना करते हुए कहा कि उसने कभी भी केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से इस तरह की किसी संभावना के लिए वादा नहीं किया। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोनाल्ड फोजर ने कहा, हमारी कई अवसरों पर मुलाकात हुई है।

हमने उनके (गडकरी) और उनके अधिकारियों के साथ सभी वाहनों में 100 प्रतिशत भारत स्टेज-4 उपलब्ध कराने के बारे में बता की। उन्हें शायद इसे लेकर गलतफहमी हो गई कि हम जैव-डीजल के वाहन लेकर आ रहे हैं। अभी इस समय हमारी ऐसी कोई संभावना नहीं है और ना ही ऐसा करने का इरादा है। उन्होंने यह बात यहां माय मर्सडीज, माय सर्विस कार्यक्रम को भारत में शुरू किए जाने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान यह बात कही।

इससे पहले गडकरी ने कहा था कि कंपनी ने उन्हें उसकी कारों और ट्रकों में 100 प्रतिशत जैव-डीजल प्रयोग किए जाने का वादा करते हुए एक पत्र भेजा है। गडकारी ने यह भी कहा था कि मर्सडीज के प्रमुख ने उनसे मुलाकात की है और वायदा किया है कि जो मानक हमने वायो-डीजल के बारे में सुक्षाए हैं, उन्हें मर्सडीज की कारों और अन्य वाहनों में भी लागू किया जा सकता है। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें