फोटो गैलरी

Hindi Newslife certificate give by january 15

ईपीएफओ पेंशनभोगी 15 जनवरी तक दे सकते हैं जीवन प्रमाणपत्र

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने नोटबंदी के कारण बैंकों में हो रही परेशानी को देखते हुए जीवन प्रमाणपत्र जमा करने की अंतिम तारीख 15 जनवरी तक बढ़ा दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ईपीएफओ ने 120...

ईपीएफओ पेंशनभोगी 15 जनवरी तक दे सकते हैं जीवन प्रमाणपत्र
एजेंसीMon, 28 Nov 2016 09:58 PM
ऐप पर पढ़ें

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने नोटबंदी के कारण बैंकों में हो रही परेशानी को देखते हुए जीवन प्रमाणपत्र जमा करने की अंतिम तारीख 15 जनवरी तक बढ़ा दी है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ईपीएफओ ने 120 से अधिक क्षेत्रीय कार्यालयों को निर्देश दिया है कि पेंशनभोगियों के लिये जीवन प्रमाणपत्र जमा करने की तारीख 15 जनवरी 2017 तक बढ़ा दी गयी है।

उन्होंने कहा, यह केंद्र सरकार के जीवन प्रमाणपत्र देने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 15 जनवरी 2017 किये जाने के कदम के अनुरूप है।

उल्लेखनीय है कि ईपीएफओ पेंशनभोगियों को नवंबर तक जीवन प्रमाणपत्र देने की आवश्यकता होती है। अगर पेंशनभोगी अपना जीवन प्रमाणपत्र नहीं सौंपते हैं, उनकी पेशन को रोक दिया जाता है। अधिकारी ने कहा, नोटबंदी के बाद बैंकों में काम का बोझ बढ़ने के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें