फोटो गैलरी

Hindi Newsknow how to do video call from your whatsapp

ये 7 Step फ़ॉलो कर WhatsApp से आप भी कर सकते हैं Video Call

अब WhatsApp से करिए Video Call एक लंबे इंतज़ार के बाद WhatsApp से भी अब आप Video calling कर सकते हैं।  Voice call फीचर तो WhatsApp काफी पहले ही शुरू कर चुका था लेकिन वीडियो कॉल

लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 26 Oct 2016 12:53 PM

अब WhatsApp से करिए Video Call

एक लंबे इंतज़ार के बाद WhatsApp से भी अब आप Video calling कर सकते हैं।  Voice call फीचर तो WhatsApp काफी पहले ही शुरू कर चुका था लेकिन वीडियो कॉल की सुविधा का काफी वक़्त से इंतज़ार किया जा रहा था। बस आपको इसके लिए WhatsApp का BETA वर्जन अपडेट करना होगा। आज Livehindustan.com आपको बता रहा है कि कैसे आपके  WhatsApp में आप Video calling का लाभ उठा सकते हैं।

ज्यादा दमदार वाई-फाई कनेक्शन से खुद जुड़ जाएगा फोन
 

इन 7 Step को फ़ॉलो कर उठाएं इस सर्विस का मज़ा..

1. व्हाट्सएप अपडेट करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर को ओपन करें

2. अब मेन्यु में जाकर My Apps and Games पर क्लिक करें

अगली स्लाइड में जानिए कैसे अपडेट करना है...

ये 7 Step फ़ॉलो कर WhatsApp से आप भी कर सकते हैं Video Call1 / 2

ये 7 Step फ़ॉलो कर WhatsApp से आप भी कर सकते हैं Video Call

ऐसे करें WhatsApp अपडेट..

3. यहां जाकर आपको अपने सभी एप दिखाई देंगे। साथ ही मेन मेन्यु में Installed, All और Beta लिखा दिखाई देगा।

4. आपको यहां Beta पर क्लिक करके अपने WhatsApp को अपडेट करना होगा। 

फेसबुक पर फर्जी मैसेज भेजने वाले वायरस से एेसे पाएं छुटकारा

5. ये अपडेट होने के बाद आप उसके चैट बॉक्स में जाएं जिसे आपको वीडियो कॉल करनी है। 

6. ये अपडेट होने के बाद जब आप कॉल के बटन पर क्लिक करेंगे तो वहां आपको Voice और Video का ऑप्शन दिखाई देगा। 

घर पहुंचते ही खुद हट जाएगा फोन का पासवर्ड

7. Video पर क्लिक करते ही फ्रंट कैमरा ओं हो जाएगा और कॉल शुरू हो जाएगी। 

ये 7 Step फ़ॉलो कर WhatsApp से आप भी कर सकते हैं Video Call2 / 2

ये 7 Step फ़ॉलो कर WhatsApp से आप भी कर सकते हैं Video Call