फोटो गैलरी

Hindi NewsJOBS: ओबीसी को चाहिए 117 स्पेशलिस्ट ऑफिसर

JOBS: ओबीसी को चाहिए 117 स्पेशलिस्ट ऑफिसर

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) अलग-अलग कार्यक्षेत्रों के लिए 117 स्पेशलिस्ट ऑफिसर नियुक्त करेगा। इन पदों को भरने के लिए बैंक 29 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। रिक्तियों से जुड़ी अन्य...

JOBS: ओबीसी को चाहिए 117 स्पेशलिस्ट ऑफिसर
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 28 Apr 2016 03:27 PM
ऐप पर पढ़ें

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) अलग-अलग कार्यक्षेत्रों के लिए 117 स्पेशलिस्ट ऑफिसर नियुक्त करेगा। इन पदों को भरने के लिए बैंक 29 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। रिक्तियों से जुड़ी अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं :

सीनियर मैनेजर (रिस्क मैनेजमेंट), पद : 10
योग्यता
-न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में फुलटाइम बैचलर डिग्री हो। मैथ्स/ स्टेटिस्टिक्स/ इकोनॉमिक्स में फुल टाइम पीजी डिग्री हो।
                         या
-फाइनेंस/ रिस्क मैनेजमेंट/ बैंकिंग में एमबीए डिग्री/ पीजी डिप्लोमा हो।
                         या
-न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ किसी विषय में इंजीनियरिंग डिग्री हो।

जरूरी अनुभव : पद से संबंधित क्षेत्र में तीन साल का अनुभव जरूरी।
वेतनमान : 42,020 से 51,490 रुपये।
आयु सीमा (01 अप्रैल 2016 को) : 25 से 35 वर्ष।
 
मैनेजर (आईटी), पद : 10
योग्यता
-कंप्यूटर साइंस/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्यूनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग डिग्री हो।
                       या
-कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर एप्लिकेशन/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्यूनिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री हो।

जरूरी अनुभव : किसी बैंक/ वित्तीय संस्थान में पद से संबंधित क्षेत्र में दो साल काम करने का अनुभव हो।

मैनेजर (फोरेक्स), पद : 05
योग्यता : मैथ्स/ कॉमर्स/ इकोनॉमिक्स में बैचलर या मास्टर डिग्री हो। पद से संबंधित क्षेत्र में एक साल काम करने का अनुभव हो।
वांछनीय योग्यता : एमबीए/ एमसीए/ सीए/ सीएफए/ सीएआईआईबी डिग्री हो।

मैनेजर (डेट/ इक्विटी), पद : 02
योग्यता : मैथ्स/ कॉमर्स/ इकोनॉमिक्स में बैचलर या पीजी डिग्री प्राप्त हो। पद से संबंधित कार्यों को करने में दो वर्ष का अनुभव हो।
वांछनीय योग्यता : एमबीए/ एमसीए/ सीए/ सीएफए/ सीएआईआईबी डिग्री हो।

मैनेजर (लॉ), पद : 21
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में बैचलर डिग्री हो। किसी बार काउंसिल में पंजीकरण हो। पद से संबंधित क्षेत्र में एक साल का कार्य अनुभव हो।

मैनेजर (एफए) चार्टर्ड अकाउंटेंट, पद : 30
योग्यता : चार्टर्ड अकाउंटेंट की अंतिम परीक्षा में पास हो।
सूचना : सीए की परीक्षा पहले प्रयास में उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों के लिए अनुभव जरूरी नहीं है। लेकिन जिन्होंने यह परीक्षा एक से अधिक प्रयास में उत्तीर्ण की है, उनके लिए एक वर्ष का कार्य अनुभव जरूरी है।

मैनेजर (सिक्योरिटी), पद : 22
योग्यता
-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री हो।
-थल सेना/ नौसेना/ वायु सेना में ऑफिसर के पद पर पांच साल काम किया हो। या
-ऑफिसर रैंक पर किसी अर्धसैनिक बल में पांच साल का कार्य अनुभव हो।
वेतनमान (उपर्युक्त सभी) : 31,705 से 45,950 रुपये।
आयु सीमा (उपर्युक्त सभी) : 1 अप्रैल 2016 को 23 से 35 वर्ष।

सिक्योरिटी ऑफिसर, पद : 15
योग्यता
-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
-थल सेना/ नौसेना/ वायु सेना/ किसी अर्धसैनिक बल में ऑफिसर के पद पर तीन साल काम किया हो।


फायर ऑफिसर, पद : 02
योग्यता
-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री हो।
-न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ नागपुर के नेशनल फायर सर्विस कॉलेज से सब-ऑफिसर कोर्स किया हो।
- सब ऑफिसर के पद पर तीन साल काम करने का अनुभव हो।
वेतनमान (उपर्युक्त दो पद) : 23,700 रुपये से 42,020 रुपये।
आयु सीमा (उपर्युक्त दो पद) : 1 अप्रैल 2016 को 21 से 35 वर्ष।

चयन प्रक्रिया
ग्रुप डिस्कशन (जीडी) और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जाएगा। जीडी के लिए 50 अंक और इंटरव्यू के लिए 100 अंक तय किए गए हैं। आवेदकों की संख्या ज्यादा होने पर बैंक ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन भी कर सकता है।

आवेदन शुल्क
-500 रुपये। एससी और एसटी वर्ग के आवेदकों के लिए 50 रुपये।
-शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम (नेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड) से करना होगा।

आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट (www.obcindia.co.in) के होमपेज पर दिए गए ‘रिक्रूटमेंट’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद खुलने वाले वेबपेज पर मौजूद ‘रिक्रूटमेंट ऑफ स्पेशलिस्ट ऑफिसर’ ऑप्शन पर क्लिक करें। इस ऑप्शन के साथ ही दिए गए 'क्लिक हियर टू अप्लाई ऑनलाइन' लिंक पर क्लिक करें।
-अब पंजीकरण के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को दर्ज करें। फिर ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जनरेट होगा। इसे लिखकर रख लें।
-इसके बाद प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें और फॉर्म में बाकी विवरणों को दर्ज करें।
-अब ऑनलाइन फॉर्म में स्कैन की हुई पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करें। फिर ‘सेव एंड नेक्स्ट’ बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर भरा हुआ आवेदन फॉर्म स्क्रीन पर नजर आएगा।
-अंत में आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें। फिर ‘फाइनल सब्मिट’ बटन पर क्लिक करके फॉर्म को जमा करें।
-जमा हुए आवेदन फॉर्म के कुछ प्रिंटआउट निकालकर जरूर रखें।

अन्य जानकारी
- आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।
- आवेदकों को इंटरव्यू के समय ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के प्रिंटआउट को जरूरी प्रमाणपत्रों की सेल्फ अटेस्ट की हुई फोटोकॉपी के साथ प्रस्तुत करना होगा।

ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि : 13 मई 2016

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें www.obcindia.co.in

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें