फोटो गैलरी

Hindi Newsiphone 7 now all feature and camera specification price here

iPhone 7: Video & Photo के साथ पढ़ें 14 खूबियां, कैमरे की 5 नई बातें

एप्पल के सीईओ टिम कुक की माने तो अब लोगों के हाथ में जो नया iPhone 7 आने वाला है वह iPhone 6 से 40 गुना तेज होगा। कंपनी ने अपना नया फोन लांच करने के साथ नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 10 भी लांच किया।

लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 15 Sep 2016 12:57 PM

एप्पल के सीईओ टिम कुक की माने तो अब लोगों के हाथ में जो नया iPhone 7 आने वाला है वह iPhone 6 से 40 गुना तेज होगा। कंपनी ने अपना नया फोन लांच करने के साथ नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 10 भी लांच किया।

वर्तमान कीमत की बात करें तो आईफोन 7 की कीमत 649 डॉलर (करीब 43,100 रुपये) से शुरू होगी। यह कीमत 32 जीबी वेरिएंट की है। वहीं, आईफोन 7 प्लस स्मार्टफोन का 32 जीबी वेरिएंट घरेलू मार्केट में 749 डॉलर (करीब 49,700 रुपये) में मिलेगा। भारत में इसकी कीमत कितनी रहती है, अभी इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।

आईफोन-7 के कैमरे की 5 खूबियां:
1. डुअल सेटअप कैमरा में वाइड एंगल  के लिए एक लेंस और दूसरा टेलीफोटो क्वालिटी के लिए दिया गया है। वाइड एंगल तस्वीर में लाइट बैलेंस करता है। इन तस्वीरों में बेहतरीन डेप्थ नजर आएगी।
2. आईफोन7 में डुअल सेटएप कैमरा दिया गया है। इसकी तस्वीर में डीएसएलआर जैसी बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी मिलेगी।
3. नए आईफोन 7 में 17 से बढ़ा कर 107 तक जूम किया जा सकेगा।
4. 7 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा।
5. आईफोन7 का कैमरा 60% फास्टर होगा। और 30 फीसदी तक एनर्जी सेविंग करेगा।

iPhone 7: Video & Photo के साथ पढ़ें 14 खूबियां, कैमरे की 5 नई बातें1 / 5

iPhone 7: Video & Photo के साथ पढ़ें 14 खूबियां, कैमरे की 5 नई बातें

जानिए नए आईफोन की 14 खूबियां:
1. 7th जेनेरेशन के इस आईफोन में अब तक का सबसे फास्ट प्रोसेसर लगाया गया है।
2- दावा है कि यह आईफोन 6S के मुकाबले 40x फास्ट होगा जबकि ऑरिजनल आईफोन से 120 से 240 गुना तेज होगा।
3- आईफोन 7 में एक और आईफोन प्लस प्लस में ड्युअल लेंस दिए हैं।

अगले स्लाइड में और खूबियां पढ़ें

iPhone 7: Video & Photo के साथ पढ़ें 14 खूबियां, कैमरे की 5 नई बातें2 / 5

iPhone 7: Video & Photo के साथ पढ़ें 14 खूबियां, कैमरे की 5 नई बातें

जानिए नए आईफोन की 14 खूबियां:
4- आईफोन 7 में स्पीकर्स को और बेहतर बनाते हुए स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं।
5- होम बटन बदल दिया है। अब यह एप्पल के टैप्टिक इंजन की तकनीक पर चलेगा। यानी यूजर को क्लिक नहीं जोर से प्रेस करना होगा।
6- एप्पल ने दोनों नए आईफोन को वॉटर और डस्ट प्रूफ बनाया है। 

अगले स्लाइड में और खूबियां पढ़ें

iPhone 7: Video & Photo के साथ पढ़ें 14 खूबियां, कैमरे की 5 नई बातें3 / 5

iPhone 7: Video & Photo के साथ पढ़ें 14 खूबियां, कैमरे की 5 नई बातें

जानिए नए आईफोन की 14 खूबियां:
7. पिछले आईफोन के मुकाबले दमदार बैटरी दी गई है। आईफोन 7 की बैटरी आईफोन 6S के मुकाबले दो घंटे ज्यादा चलेगी जबकि आईफोन 7 Plus पिछले आईफोन 6 प्लस मुकाबले एक घंटे ज्यादा चलेगी।


8. ब्लैक थीम में नए डिजाइन वाले आईफोन दो नए कलर- मैट ब्लैक और जेट ग्लॉसी ब्लैक में उतारे गए हैं। इसके अलावा पहले के तीन कलर गोल्ड, सिल्वर और रोज गोल्ड भी हैं। यानी आईफोन 7 कुल 5 कलर्स में मिलेगा जिसमें ब्लैक सबसे दमदार बताया गया है।
9. आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस में बिना ऑडियो जैक वाले इस वाटरप्रूफ आईफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 10 दिया गया है।

अगले स्लाइड में और खूबियां पढ़ें

iPhone 7: Video & Photo के साथ पढ़ें 14 खूबियां, कैमरे की 5 नई बातें4 / 5

iPhone 7: Video & Photo के साथ पढ़ें 14 खूबियां, कैमरे की 5 नई बातें

जानिए नए आईफोन की 14 खूबियां:

10. अमेरिका में आईफोन की कीमत 43 हजार रुपए के लगभग होगी जो इससे पहले वाले वैरिएंट से करीब 6600 रुपए कम है।
11. नए आईफोन मॉडल 25 फीसदी ब्राइट डिस्प्ले के साथ आएंगे। 


12. आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस में नए ए10 फ्यूज़न 64-बिट क्वाड कोर चिप का इस्तेमाल किया गया है। 
13. आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस में स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। ये पुराने मॉडल की तुलना में दोगुना पावरफुल आवाज़ देंगे।
14. आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस से हेडफोन जैक को हटा दिया गया है। इसका मतलब है कि आम ईयरफोन इनके साथ नहीं काम करेंगे।

अगले स्लाइड में देखें वीडियो

iPhone 7: Video & Photo के साथ पढ़ें 14 खूबियां, कैमरे की 5 नई बातें5 / 5

iPhone 7: Video & Photo के साथ पढ़ें 14 खूबियां, कैमरे की 5 नई बातें