फोटो गैलरी

Hindi Newsindian stock market open after four days sensex gain 190 points nifty cross 7900 level

चार दिन बाद खुला शेयर बाजार: सेंसेक्स 26,770, निफ़्टी 7900 के पार

सेंसेक्स में आज के शुरआती कारोबार में 193 अंकों से अधिक की बढ़त दर्ज हुई जबकि एनएसई निफ्टी 7,900 के स्तर को पार कर गया। ऐसा इन्फोसिस के मुनाफे में मार्च की तिमाही के दौरान 16 प्रतिशत की जोरदार वद्धि...

चार दिन बाद खुला शेयर बाजार: सेंसेक्स 26,770, निफ़्टी 7900 के पार
एजेंसीMon, 18 Apr 2016 11:20 AM
ऐप पर पढ़ें

सेंसेक्स में आज के शुरआती कारोबार में 193 अंकों से अधिक की बढ़त दर्ज हुई जबकि एनएसई निफ्टी 7,900 के स्तर को पार कर गया। ऐसा इन्फोसिस के मुनाफे में मार्च की तिमाही के दौरान 16 प्रतिशत की जोरदार वद्धि तथा चालू वित्त वर्ष के लिए अच्छी आय के अनुमान और विदेशी कोषों के सतत प्रवाह के मददेनजर हुआ।

कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा वहत-आर्थिक आंकड़ों के जारी होने से पहले प्रतिभागियों का रक्षान सकारात्मक रहा। मार्च 2016 का थोक मुद्रास्फीति का आंकड़ा आज दिन में जारी होना है। सेंसेक्स आज लगातार चौथे सत्र में बढ़त बरकरार रखते हुए 193.97 अंक या 0.76 प्रतिशत चढ़कर 25,820.72 पर पहुंच गया।

पिछले तीन कारोबारी सत्रों में सूचकांक में 952.91 अंकों की बढ़त दर्ज हुई। एनएसई निफ्टी भी 7,900 के स्तर को पार कर गया और 62.20 अंक या 0.79 प्रतिशत चढ़कर 7,912.65 पर पहुंच गया। शेयर बाजार गुरवार को अंबेडकर जयंती और शुक्रवार को राम नवमी के मौके पर बंद था। शुरआती कारोबार में देश की दूसरी सबसे बड़ी साफ्टवेयर सेवा कंपनी इन्फोसिस का शेयर 7.24 प्रतिशत चढ़कर 1,256.85 पर पहुंच गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें