फोटो गैलरी

Hindi Newshow to check if someone else is accessing your facebook account

जानें किसी और ने तो नहीं खोल रखा है फेसबुक अकाउंट

 फेसबुक यूजर को अक्सर इस बात की चिंता सताती है कि कहीं कोई और तो उनके अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर रहा है। कई बार तो यूजर किसी दूसरे शख्स के कंप्यूटर पर फेसबुक चलाने के बाद अकाउंट से लॉग-आउट करना...

जानें किसी और ने तो नहीं खोल रखा है फेसबुक अकाउंट
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 27 Jul 2016 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

 फेसबुक यूजर को अक्सर इस बात की चिंता सताती है कि कहीं कोई और तो उनके अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर रहा है। कई बार तो यूजर किसी दूसरे शख्स के कंप्यूटर पर फेसबुक चलाने के बाद अकाउंट से लॉग-आउट करना ही भूल जाते हैं। फेसबुक की ‘सेटिंग्स’ में इन दोनों ही समस्याओं का हल मौजूद है। यूजर को अपने फेसबुक पेज पर दाईं तरफ ऊपर दिए गए एरो पर क्लिक करना होगा। इससे फेसबुक की ‘सेटिंग्स’ खुल जाएगी। उसमें जाकर ‘सिक्योरिटी’ के विकल्प को चुनें। यहां आपको ‘वेयर यू आर लॉग्ड-इन’ लिखा नजर आएगा। इस पर क्लिक करके आप आसानी से जान सकेंगे कि आपके फेसबुक अकाउंट में कब, किस जगह से कितनी देर के लिए किन-किन सिस्टम के जरिए लॉग-इन किया गया है। अगर आपके अकाउंट में अन्य सिस्टम से भी लॉग-इन किए जाने की जानकारी सामने आती है तो फौरन उसके बगल में दिए ‘एंड एक्टिविटी’ के विकल्प पर क्लिक कर दें। आपका अकाउंट उस सिस्टम से लॉग-आउट हो जाएगा।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें