फोटो गैलरी

Hindi Newshere is how to celebrate ecofriendly with smartphone apps

इस एप से लें आतिशबाजी का मजा, मनाएं ईको-फ्रेंडली दिवाली

दिवाली पर पटाखे न सिर्फ आबोहवा में जहर घोलते हैं, बल्कि मानव स्वास्थ्य पर बुरा असर भी डालते हैं। यूजर चाहें तो कुछ एप्लीकेशन की मदद से वर्चुअल आतिशबाजी यानी कि स्मार्टफोन पर अलग-अलग पटाखों की आवाज...

इस एप से लें आतिशबाजी का मजा, मनाएं ईको-फ्रेंडली दिवाली
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 28 Oct 2016 07:15 PM
ऐप पर पढ़ें

दिवाली पर पटाखे न सिर्फ आबोहवा में जहर घोलते हैं, बल्कि मानव स्वास्थ्य पर बुरा असर भी डालते हैं। यूजर चाहें तो कुछ एप्लीकेशन की मदद से वर्चुअल आतिशबाजी यानी कि स्मार्टफोन पर अलग-अलग पटाखों की आवाज निकालने का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा एप के जरिये कागज की बचत करते हुए वे करीबियों को ऑडियो-वीडियो वाले शुभकामना संदेश भी भेज सकते हैं। आइए जानते हैं ईको-फ्रेंडली दिवाली मनाने के ऐसे ही कुछ उपाय के बारे में...

‘दिवाली क्रश’ से लें चरखी का मजा

दिवाली के समय जमीन में घूमने वाली चरखी का लुत्फ तो आपने उठाया ही होगा। अब स्मार्टफोन पर भी चरखी में आग लगा सकते हैं। इसके लिए फोन में गूगल प्लेस्टोर से Diwali Crush एप डाउनलोड करना होगा। दरअसल दिवाली क्रश एक गेम एप है जहां दिवाली की आतिशबाजी के दर्जनों गेम मौजूद हैं। इस एप में चरखी चलाने के लिए छह पटाखों को एक साथ मिलाना होता है। यह एक पहली जैसा गेम है। दिवाली क्रश को गूगल प्लेस्टोर पर 4.5 रेटिंग मिली है। इसे अभी तक एक लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं।

बच्चों के लिए ‘दिवाली दीया’

गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ‘दिवाली दीया ’ Diwali Diya बच्चों के मनोरंजन के लिए एक अच्छा विकल्प है। इसे डाउनलोड करने के बाद जब आप मोबाइल की स्क्रीन पर एप के आइकन पर टच करेंगे तो एक दीया जलता हुआ दिखाई देगा। दीये के पीछे का बैकग्राउंड काला होगा लेकिन आप चाहें तो इसे मनचाहे रंग और थीम से बदल भी सकते हैं। अपनी इसी खूबी के कारण ‘दिवाली दीया’ बच्चों के लिए खूब पसंद किया जा रहा है। इस एप को एक लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं।

बोलती फोटो में शुभकामनाएं भेजें

दिवाली के मौके पर बोलती हुई फोटो बनाना चाहते हैं तो यह काम ‘शटर सॉन्ग’ एप से किया जा सकता है। इतना ही नहीं, इसके जरिये फोटो में 15 सेकेंड की ऑडियो क्लिप या शुभकामना संदेश भी रिकॉर्ड कर भेजा जा सकता है। एप को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर Shuttersong   टाइप करें। इसके बाद आवाज पिरोने के लिए फोटो खींचे या फिर लाइब्रेरी से इंसर्ट करें। आवाज को साउंड लाइब्रेरी से भी उठाया जा सकता है और लाइव रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है। ‘शटर सॉन्ग’ गूगल प्ले के अलावा आईट्यूंस और विंडोज के एप्लीकेशन स्टोर पर भी उपलब्ध है। इस एप को गूगल प्लेस्टोर से 10 हजार और आईट्यूंस स्टोर से एक लाख से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं। एप को 3.4 रेटिंग मिली है।

हिंदी में पकवान बनाने का तरीका जानें

गूगल प्लेस्टोर और विंडोज एप्लीकेशन स्टोर पर मौजूद 1500+Hindi Recipes  एप्लीकेशन पर सैकड़ों लजीज पकवान बनाने का तरीका हिंदी में बताया गया है। खासतौर पर भारतीयों को ध्यान में रखकर तैयार इस एप से मिठाइयों के अलावा खट्टे-मीठे ड्रिंक और मसालेदार पकवान बनाने की विधि भी सीखी जा सकती है। अहम बात यह है कि इस एप पर जितनी भी रेसिपी दी गई है, सब घर पर आसानी से तैयार की जा सकती है। यह 2.5 एमबी का एप है, इसलिए साधारण स्मार्टफोन में भी डाउनलोड किया जा सकता है। गूगल प्लेस्टोर से इसे एक लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें