फोटो गैलरी

Hindi Newsfinance minister arun jaitley says petrol diesel cheaper if you pay by card

नोटबंदी: 10 दिसंबर के बाद इन जगहों पर पुराने 500 के नोट नहीं चलेंगे

जान लीजिये अब यहां नहीं चलेंगे 500 के पुराने नोट.. सरकार ने गुरूवार को अपने एक अहम् फैसले में 10 दिसंबर के बाद से रेलवे, बस और मेट्रो में 500 रुपए के पुराने नोट चलाए जाने को पूरी तरह प्र

लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 09 Dec 2016 07:12 AM

जान लीजिये अब यहां नहीं चलेंगे 500 के पुराने नोट..

सरकार ने गुरूवार को अपने एक अहम् फैसले में 10 दिसंबर के बाद से रेलवे, बस और मेट्रो में 500 रुपए के पुराने नोट चलाए जाने को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है। सरकार ने पहले इन जगहों पर 15 दिसंबर आधी रात तक 500 के पुराने नोट इस्तेमाल करने की इजाज़त दी हुई थी गौरतलब है कि 1000 और 500 के पुराने नोट बंद करने के बावजूद सरकार ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट, अस्पताल और बिल जमा करने जैसी जरूरी जगहों पर इन्हें इस्तेमाल करने की इजाजत दी हुई थी। 

इन 15 जगहों पर अभी भी चलते रहेंगे पुराने नोट:
सरकार ने अपने पुराने नोट चलाने के फैसले पर फिर से विचार किया है लेकिन करीब 15 जगहों पर अभी भी ये नोट 15 दिसंबर आधी रात तक मानी रहेंगे 

1. बता दें कि सरकारी अस्पताल, फार्मेसी, सहकारी भंडार से 5 हजार रु तक का सामान, मिल्क बूथ, श्मशान घाट/कब्रिस्तान, एलपीजी सिलेंडर, स्मारकों के टिकट 500 के पुराने नोटों से लिए जा सकते हैं।

2. स्थानीय निकायों के बिल-जुर्माना, घर का बिजली/पानी का बिल, कोर्ट फीस, सरकारी दुकानों से बीज, सरकारी स्कूलों की दो हजार रु तक की फीस, सरकारी कॉलेजों की फीस, 500 रु तक का प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज, टोल प्लाजा पर पुराने 500 के नोट स्वीकार किए जाएंगे।

3. बता दें कि सरकार ने पहले 15 दिसंबर तक पेट्रोल पंप पर और हवाई जहाज के टिकट 500 रुपए के पुराने नोट के इस्तेमाल की इजाजत दी थी। लेकिन, आरबीआई ने इसे सिर्फ 2 दिसंबर आधी रात के बाद बंद कर दिया था। सरकार का दावा था कि पेट्रोल पंप और एयर टिकट बुकिंग में 500 रु के नोटों का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हो रहा था। गड़बड़ी की आशंका थी। 

अगली स्लाइड में जानिए सरकार ने डिजिटल पेमेंट करने पर दिए हैं क्या तोहफे..

नोटबंदी: 10 दिसंबर के बाद इन जगहों पर पुराने 500 के नोट नहीं चलेंगे1 / 2

नोटबंदी: 10 दिसंबर के बाद इन जगहों पर पुराने 500 के नोट नहीं चलेंगे

वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा की गई प्रमुख घोषणाएं

- डिजिटल मोड से पेट्रोल और डीजल खरीदने पर 075 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
- नाबार्ड के माध्यम से ग्रामीण और सहकारी बैंकों में किसानों को जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड है उन्हे RUPAY किसान कार्ड दिया जाएगा।
- डिजिटल पेमेंट से सीजनल और मासिक रेल पास खरीदने पर 05 फीसदी का लाभ यात्रियों को मिलेगा।
- रेलवे का ई टिकट खरीदने पर सरकार 10 लाख का बीमा कवर निशुल्क देगी।
- रेलवे में अन्य सुविधाओं के लिए डिजिटल पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
- सरकारी क्षेत्र की बीमा कंपनियों के कस्टमर पोर्टल से इंश्योरेंस लेने पर और प्रीमियम देने पर जनरल इंश्योरेंस पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
- लाइफ इंश्योरेंस पर 8 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
- नेशनल हाइवे पर जो कार्ड्स का इस्तेमाल करके डिजिटल पेमेंट करेंगे, उन्हें 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
- ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए स्वाइप मशीन और माइक्रो एटीएम को बढ़ावा दिया जाएगा।
- ग्रामीण क्षेत्रों में 10,000 की आबादी में 2 POS (कार्ड स्वापिंग मशीन) मशीन दी जाएंगी। इसके लिए पहले 1 लाख गांवों का चयन होगा।

फॉग में ट्रेन है लेट तो ऐसे एक क्लिक या SMS में जानें रनिंग स्टेटस

नोटबंदी लाई है रोज़गार के मौके, ऑफलाइन मर्चेंट बन कमाएं लाखों!

घबराइए नहीं! EMI अभी भी हो सकती है सस्ती, जेब में बढ़ेगा पैसा!

 

नोटबंदी: 10 दिसंबर के बाद इन जगहों पर पुराने 500 के नोट नहीं चलेंगे2 / 2

नोटबंदी: 10 दिसंबर के बाद इन जगहों पर पुराने 500 के नोट नहीं चलेंगे