फोटो गैलरी

Hindi Newsdrone will be replace 127 billion doller jobs

2020 तक 127 अरब डॉलर की नौकरियां खा जाएगा ड्रोन

वैश्विक बाजार में ड्रोन नौकरियों पर बड़ा खतरा बनकर मंडरा रहा है। एक शोध में दावा किया गया है कि ड्रोन तेजी से इनसानों की जगह ले रहे हैं। ड्रोन का वैश्विक बाजार अभी करीब दो अरब डॉलर का है जो 2020 तक...

2020 तक 127 अरब डॉलर की नौकरियां खा जाएगा ड्रोन
एजेंसीWed, 11 May 2016 05:54 PM
ऐप पर पढ़ें

वैश्विक बाजार में ड्रोन नौकरियों पर बड़ा खतरा बनकर मंडरा रहा है। एक शोध में दावा किया गया है कि ड्रोन तेजी से इनसानों की जगह ले रहे हैं। ड्रोन का वैश्विक बाजार अभी करीब दो अरब डॉलर का है जो 2020 तक बढ़कर 127 अरब डॉलर का हो जाएगा। गूगल और अमेजॉन जैसी बड़ी कंपनियां ग्राहकों तक सामानों की जल्द डिलीवरी के लिए इनका इस्तेमाल कर रही हैं।

शोध के मुताबिक, छोटे ड्रोन न केवल कुरियर पहुंचा रहे हैं, बल्कि गगनचुंबी इमारतों की खिड़कियां साफ करने, बीमा दावों की जांच और फसलों पर कीटनाशकों के छिड़काव में भी प्रयुक्त हो रहे हैं। परामर्श देने वाली कंपनी पीडब्ल्यूसी के शोध के अनुसार, ड्रोन तकनीक बहुत जल्द ही हमारे रोजमर्रा के जीवन का अंग बन जाएगी। बुनियादी ढांचों से जुडे़ काम जैसे सड़क, पुल और घरों की मरम्मत इनसान कर रहे हैं, जो 45.2 अरब डॉलर का है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें