फोटो गैलरी

Hindi Newsदिवाली पर उठाएं बेहतरीन बजट लैपटॉप का लुत्फ

दिवाली पर उठाएं बेहतरीन बजट लैपटॉप का लुत्फ

भारतीय बाजार में बजट लैपटॉप के कई विकल्प मौजूद हैं। ऐसे में त्योहार के मौसम में लैपटॉप खरीदने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए सही चीज का चुनाव करना आसान नहीं होता। आज हम आपको ऐसे बजट लैपटॉप की...

दिवाली पर उठाएं बेहतरीन बजट लैपटॉप का लुत्फ
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 28 Oct 2016 06:54 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय बाजार में बजट लैपटॉप के कई विकल्प मौजूद हैं। ऐसे में त्योहार के मौसम में लैपटॉप खरीदने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए सही चीज का चुनाव करना आसान नहीं होता। आज हम आपको ऐसे बजट लैपटॉप की जानकारी दे रहे हैं जो बेहतरीन फीचर से लैस हैं।

 आसुस एक्स554एलए
आसुस के इस लैपटॉप में 15.6 इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है। इसमें 1.9 गीगाहट्र्ज का इंटेल का आई 3 कोर का प्रोसेसर मौजूद है। यह लैपटॉप 4 जीबी रैम पर काम करता है। इसमें वेब कैमरा , यूएसबी पोर्ट और इंटेल का ग्राफिक कार्ड भी दिया गया है। इसे विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ बेचा जा रहा है। आसुस के इस लैपटॉप की कीमत वैसे तो 33,299 रुपये है लेकिन अमेजन पर यह 29,633 रुपये में उपलब्ध है।

 डेल इंस्पिरॉन-11 3,612
विंडोज-10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला ‘डेल इंस्पिरॉन-11 3,000 सीरीज’ 11.6 इंच के एंटी-ग्लेयर एलईडी बैकलिट एचडी डिसप्ले से लैस है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1366*768 पिक्सल है। कंपनी ने इसमें 1.6 गीगाहट्र्ज का डुअलकोर इंटेल सेलेरॉन एन3050 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 32 जीबी की स्टोरेज क्षमता, डिजिटल माइक्रफोन युक्त 1280*720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला हाई-डेफिनेशन वेबकैम और एक-एक यूएसबी 3.0 पोर्ट, यूएसबी 2.0 पोर्ट व एचडीएमआई वी1.4ए पोर्ट उपलब्ध कराया है। डेल का दावा है कि एक बार पूरी तरह से चार्ज करने पर इस लैपटॉप की बैटरी 10   घंटे का बैकअप देती है।

एसर वन14 जेड11402
एसर का यह लैपटॉप 14 इंच के एचडी डिसप्ले से लैस है जिसका रेजोल्यूशन 1366 *768 पिक्सल है। इस लैपटॉप में 4 जीबी रैम और इंटेल का आई-3 कोर का पांचवी जनरेशन वाला प्रोसेसर दिया गया है। इस प्रोसेसर की स्पीड 2 गीगाहट्र्ज है। ग्राफिक्स के लिए इसमें इंटेल का एचडी ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है। 1.7 किलोग्राम वजनी इस लैपटॉप में 500 जीबी का हार्ड डिस्क स्पेस दिया गया है। इसकी बैटरी 3.5 घंटे का बैटरी बैकअप देती है। यह पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुआ था। विंडोज 10 से लैस एसर का यह लैपटॉप फ्लिपकार्ट पर 24 हजार रुपये में उपलब्ध है।

 लेनेवो आइडियापैड 100एस-11
11.6 इंच (1366*768 पिक्सल रेजोल्यूशन) के एचडी एलईडी डिसप्ले वाला ‘लेनेवो आइडियापैड 100एस-11’ विंडोज-10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। निर्माताओं ने इसमें 1.33 गीगाहट्र्ज का क्वॉडकोर इंटेल एटम जेड3735एफ प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 32 जीबी की स्टोरेज क्षमता, एक यूएसबी टाइप 2.0 और एक एचडीएमआई पोर्ट उपलब्ध कराया है। उनका दावा है कि यूजर लैपटॉप में 6,000 एचडी तस्वीरें, 2,400 एमपी3 फाइलें, तीन एचडी फिल्में और एक वीडियो गेम एक साथ सहेजकर रख सकेंगे। जहां तक बैटरी की बात है तो यह 31.9 वॉट प्रति घंटे क्षमता की 2 सेल लीथियम-पॉलीमर बैटरी से लैस है, जो 11.30 घंटे का बैकअप देती है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें