फोटो गैलरी

Hindi Newsवैश्विक वृद्धि की चिंता में सेंसेक्स लगातार तीसरे दिन गिरा

वैश्विक वृद्धि की चिंता में सेंसेक्स लगातार तीसरे दिन गिरा

वैश्विक वृद्धि को लेकर चिंता के बीच शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 127.97 अंक टूटकर तीन सप्ताह के निचले स्तर 25,101.73 अंक पर बंद हुआ। जिंस तथा...

वैश्विक वृद्धि की चिंता में सेंसेक्स लगातार तीसरे दिन गिरा
एजेंसीWed, 04 May 2016 06:59 PM
ऐप पर पढ़ें

वैश्विक वृद्धि को लेकर चिंता के बीच शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 127.97 अंक टूटकर तीन सप्ताह के निचले स्तर 25,101.73 अंक पर बंद हुआ। जिंस तथा औद्योगिक शेयर सर्वाधिक प्रभावित हुए।

बीएसई का मझोली कंपनियों का सूचकांक 1.22 प्रतिशत तथा लघु कंपनियों का सूचकांक 0.98 प्रतिशत घट गया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में 10 पैसे से अधिक की गिरावट का भी बाजार पर असर पड़ा। जियोजीत बीएनपी परिबा फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, वैश्विक वृद्धि दर के अनुमान में कमी तथा तेल कीमतों में अस्थिरता से वैश्विक बाजार में घबराहट है तथा इसका प्रभाव घरेलू बाजार पर भी पड़ा।

औद्योगिक खंड से अदाणी पोटर्स एंड स्पेशल इकोनामिक जोन सर्वाधिक 11.98 प्रतिशत लुढ़ककर 207.65 पर पहुंच गया। अमेरिका में पिछले महीने जगुआर लैंड रोवर की बिक्री गिरने से टाटा मोटर्स का शेयर 6.76 प्रतिशत घटकर 381.80 रुपये पर आ गया। इस बीच, पीएमआई के मासिक सर्वे के अनुसार सेवा क्षेत्र में नये व्यापार प्रवाह में धीमी वृद्धि तथा विनिर्माताओं के आर्डर में स्थिरता के बीच देश में निजी क्षेत्र की गतिविधियां अप्रैल में नरम रही।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स गिरावट के साथ 25,210.87 अंक पर खुला लेकिन बाद में थोड़ा सुधरकर 25,245.70 पर चला गया। हालांकि, उच्च स्तर बरकरार नहीं रह सका और सूचकांक 25,061.04 अंक नीचे तक चला गया। अंत में यह 127.97 अंक या 0.51 प्रतिशत गिरावट के साथ 25,101.73 अंक पर बंद हुआ। तीन सत्रों में सेंसेक्स 504.89 अंक गिर चुका है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी दबाव में रहा और 40.45 अंक या 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,706.55 अंक पर बंद हुआ।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें