फोटो गैलरी

Hindi Newschina opened a front against the us anti dumping investigation

चीन ने अमेरिका की एंटी डंपिंग जांच के खिलाफ खोला मोर्चा

चीन के वाणिज्य मंत्रालय (एमओसी) ने अमेरिका द्वारा चीन से हो रहे इस्पात के निर्यात की एंटी-डंपिंग और एंटी सब्सिडी जांच के खिलाफ संभावित कानूनी कदम उठाने के संकेत दिए। अमेरिका द्वारा जांच की घोषणा के...

चीन ने अमेरिका की एंटी डंपिंग जांच के खिलाफ खोला मोर्चा
एजेंसीSat, 30 Apr 2016 08:19 PM
ऐप पर पढ़ें

चीन के वाणिज्य मंत्रालय (एमओसी) ने अमेरिका द्वारा चीन से हो रहे इस्पात के निर्यात की एंटी-डंपिंग और एंटी सब्सिडी जांच के खिलाफ संभावित कानूनी कदम उठाने के संकेत दिए। अमेरिका द्वारा जांच की घोषणा के बाद एमओसी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, चीन कानून के अनुरूप अपनी इस्पात कंपनियों के बचाव का समर्थन करेगा।

चीन विश्व व्यापार संगठन के नियमों के अनुरूप इस्पात कंपनियों के वैधानिक अधिकारों एवं हितों की सुरक्षा करेगा। एमओसी ने कहा कि ये उपाय वैश्विक इस्पात अधिक्षमता का समाधान नहीं है। इससे सामान्य वैश्विक व्यापार बाधित होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें