फोटो गैलरी

Hindi Newsजनवरी 2017 में लॉन्च होने वाली टाटा हैक्सा की बुकिंग हुई शुरू

जनवरी 2017 में लॉन्च होने वाली टाटा हैक्सा की बुकिंग हुई शुरू

महिन्द्रा एक्सयूवी-500 को टक्कर देने आने वाली टाटा हैक्सा लॉन्चिंग के लिए तैयार है। यह जनवरी 2017 में लॉन्च होगी। अब कंपनी ने इस गाड़ी की बुकिंग शुरु कर दी है। कुछ डीलरों ने इसकी बुकिंग राशि 11,000...

जनवरी 2017 में लॉन्च होने वाली टाटा हैक्सा की बुकिंग हुई शुरू
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 08 Nov 2016 10:50 AM
ऐप पर पढ़ें

महिन्द्रा एक्सयूवी-500 को टक्कर देने आने वाली टाटा हैक्सा लॉन्चिंग के लिए तैयार है। यह जनवरी 2017 में लॉन्च होगी। अब कंपनी ने इस गाड़ी की बुकिंग शुरु कर दी है। कुछ डीलरों ने इसकी बुकिंग राशि 11,000 हजार रूपए बताई है। वहीं, कुछ डीलर बुकिंग राशि के तौर पर 20 हजार से 25,000 रूपए ले रहे हैं।

cardekho.com के मुताबिक, टाटा हैक्सा को छह वेरिएंट एक्सई, एक्सएम, एक्सएमए, एक्सटी, एक्सटीए और एक्सटी 4x4 में उतारा जाएगा। इसकी शुरूआती कीमत 12 लाख रूपए से शुरू होने की संभावनाएं है। अटकलें हैं कि टॉप वेरिएंट की कीमत 17 से 18 लाख रूपए तक जा सकती है।

टाटा हैक्सा को आरिया के प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। देखने में यह काफी शार्प और आकर्षक है। नई डिजायन के साथ इसमें नए फीचर का इस्तेमाल हुआ है। यह 6 और 7-सीटर दो विकल्पों में मिलेगी। फीचर के तौर पर इसमें 5 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जेबीएल का 10 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, 6 एयरबैग, फॉक्स लैदर अपहोल्स्ट्री और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई फीचर मिलेंगे।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो टाटा हैक्सा में 2.2 लीटर का वेरीकोर 400 टर्बाे-डीज़ल इंजन मिलेगा। यही इंजन टाटा की सफारी स्ट्रॉम में भी लगा है। इस इंजन की ताकत 156 पीएस और टॉर्क 400 एनएम है। बेस वेरिएंट एक्सई में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा, जबकि एक्सएम और एक्सटी में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडड रहेगा। एक्सटी, एक्सएमए और एक्सटीए वेरिएंट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा भी मिलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें