फोटो गैलरी

Hindi Newsbombay stock exchangesensex goes to 28000 and nifty high level

सेंसेक्स 28,000 हजारी, निफ्टी 15 महीने के उच्च स्तर पर

शुरूआती नुकसान से उबरते हुए बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 292 अंक उछलकर 28,000 अंक के स्तर को फिर से प्राप्त कर लिया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15 महीने के उच्च स्तर पर बंद हुआ। जीएसटी विधेयक...

सेंसेक्स 28,000 हजारी, निफ्टी 15 महीने के उच्च स्तर पर
एजेंसीMon, 25 Jul 2016 06:13 PM
ऐप पर पढ़ें

शुरूआती नुकसान से उबरते हुए बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 292 अंक उछलकर 28,000 अंक के स्तर को फिर से प्राप्त कर लिया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15 महीने के उच्च स्तर पर बंद हुआ। जीएसटी विधेयक के संसद में पारित होने उम्मीद से बाजार में जोरदार तेजी आई।

साथ ही विदेशी प्रवाह जारी रहने और वृद्धि को गति देने के लिये वैश्विक नीति निर्माताओं की तरफ से आश्वासन मिलने के बाद एशियाई तथा यूरोपीय शेयर बाजारों में मजबूत रूख से भी बाजार धारणा मजबूत हुई। जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों ने पिछले सप्ताहांत चीन में हुई बैठक में वैश्विक वद्धि को समर्थन देने पर सहमति जताई है। बैठक में यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर होने के निर्णय के बाद पड़ने वाले प्रभाव का मामला छाया रहा।

दिल्ली के एनएसई शेयर ब्रोकर ने कहा, बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ। जीएसटी विधेयक के संसद में पारित होने की उम्मीद में निवेशकों ने बाजार में पैसा लगाया। विधेयक के पास होने से विदेशी पूंजी प्रवाह बढ़ेगा। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स गिरावट के साथ 27,753.96 अंक पर खुला और एक समय 27,736.51 के न्यूनतम स्तर पर चला गया। उसके बाद इसमें जोरदार तेजी आयी और 28,000 को पार करता हुआ यह 28,110.37 अंक तक चला गया। अंत में यह 292.10 अंक या 1.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,095.34 अंक पर बंद हुआ।

गत वर्ष दस अगस्त के बाद यह उच्च स्तर है। वहीं पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 8,600 के स्तर से उपर निकल गया और एक समय 8,641.15 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया। अंत में यह 94.45 अंक या 1.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,635.65 अंक पर बंद हुआ। पिछले वर्ष 16 अप्रैल के बाद निफ्टी का यह उच्च स्तर है। उस समय सूचकांक 8,706.70 अंक पर बंद हुआ था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें