फोटो गैलरी

Hindi Newsblackberry will leave pakistan amid controversy

पाकिस्तान की पाबंदियों के विवाद को लेकर ब्लैकबेरी देश छोड़ेगी

ब्लैकबेरी ने सोमवार को घोषणा की कि वह अगले महीने के अंत तक पाकिस्तान में अपना परिचालन बंद करेगी। पाकिस्तान सरकार द्वारा ब्लैकबेरी की सेवाओं पर पाबंदियां लगाए जाने के चलते कंपनी देश में परिचालन बंद कर...

पाकिस्तान की पाबंदियों के विवाद को लेकर ब्लैकबेरी देश छोड़ेगी
एजेंसीMon, 30 Nov 2015 09:31 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्लैकबेरी ने सोमवार को घोषणा की कि वह अगले महीने के अंत तक पाकिस्तान में अपना परिचालन बंद करेगी। पाकिस्तान सरकार द्वारा ब्लैकबेरी की सेवाओं पर पाबंदियां लगाए जाने के चलते कंपनी देश में परिचालन बंद कर रही है।

पाकिस्तान सरकार कनाडाई स्मार्टफोन कंपनी के यूजर डाटा तक पहुंच की मांग करती रही है।

कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी मार्टी बियर्ड ने इससे पहले एक बयान में कहा था कि कंपनी मंगलवार से पाकिस्तान में अपनी सेवाएं बंद करेगी, लेकिन बाद में उसने 30 दिसंबर तक देश से निकलने की बात कही क्योंकि सरकार की मांग पर बातचीत जारी थी।

बियर्ड ने कहा कि कंपनी ने पाकिस्तानी बाजार से बाहर निकलने का निर्णय किया है क्योंकि पाकिस्तान में रहने का मतलब हमारे यूजर्स की निजता की रक्षा करने की प्रतिबद्धता से हटना होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें