फोटो गैलरी

Hindi Newsदिवाली :ये रहे 10 से 15 हजार रुपये की रेंज के बेहतरीन स्मार्टफोन

दिवाली :ये रहे 10 से 15 हजार रुपये की रेंज के बेहतरीन स्मार्टफोन

आज हम आपको ऐसे टॉप स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 10 से 15 हजार रुपये के बीच है और दिवाली पर खरीदे जा सकते हैं। जानिए इन स्मार्टफोन के बारे में    मोटो जी 4...

दिवाली :ये रहे 10 से 15 हजार रुपये की रेंज के बेहतरीन स्मार्टफोन
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 26 Oct 2016 02:02 PM
ऐप पर पढ़ें

आज हम आपको ऐसे टॉप स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 10 से 15 हजार रुपये के बीच है और दिवाली पर खरीदे जा सकते हैं। जानिए इन स्मार्टफोन के बारे में 

 

मोटो जी 4 प्लस
मोटोरोला का यह फोन अमेजन पर 13,499 रुपये में उपलब्ध है। इस फोन में 16 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा और 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन 5.5 इंच की स्क्रीन से लैस है जिसका रेजोल्यूशन 1920*1080 पिक्सल है। इसके डिसप्ले को गोरिल्ला ग्लास 3 से लैस किया गया है ताकि खरोंच न आए। मार्शमेलो पर चलने वाले इस फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 1.5 गीगाहट्र्ज की स्पीड वाला ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 2 जीबी रैम दी गई है। इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी है। टर्बो चार्जर से लैस यह फोन 15 मिनट में छह घंटे इस्तेमाल होने लायक बैटरी चार्ज कर देता है।

दिवाली : ये हैं 10 हजार से कम कीमत वाले टॉप पांच स्मार्टफोन​

हुआवेई हॉनर 5सी
4जी नेटवर्क को सपोर्ट करने वाले इस फोन में 5.2 इंच का डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1080*1920 पिक्सल है। 16 जीबी इंटरनल मेमोरी वाला हुआवेई का यह फोन 1.7 गीगाहट्र्ज के ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस है। इसे एसडी कार्ड से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बेहतरीन स्पीड के लिए इसमें 2 जीबी रैम दी गई है।  इसमें 13 मेगापिक्सल का मेन और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। एंड्रॉयड मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस फोन की बैटरी 3000 एमएएच की है। इसकी कीमत 10,999 रुपये है।

सैमसंग गैलेक्सी जे 5
सैमसंग ने इसी साल अपने गैलेक्सी जे 5 स्मार्टफोन का नया वर्जन पेश किया था। इस फोन की कीमत 11,990 रुपये है। इस फोन में 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता है लेकिन एसडी कार्ड लगाकर इसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी जे 5 में 5.2 इंच की स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 720*1280 पिक्सल है। इसमें 1.2 गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम दी गई है। इसका 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा अंधेरे में भी बेहतरीन तस्वीरें खींचता है। मार्शमेलो पर चलने वाले इस फोन में 3100 एमएएच की बैटरी मौजूद है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें