फोटो गैलरी

Hindi News best online smartphone to buy under rs 10000 at diwali 2016

दिवाली : ये हैं 10 हजार से कम कीमत वाले टॉप पांच स्मार्टफोन

दिवाली हो या ईद, त्योहार का मौसम आते ही लोगों में स्मार्टफोन और लैपटॉप जैसे गैजेट्स खरीदने का क्रेज बढ़ जाता है। हालांकि बाजार में कम कीमत में सैकड़ों विकल्प होने की वजह से लोग अक्सर सही गैजेट का चयन...

दिवाली : ये हैं 10 हजार से कम कीमत वाले टॉप पांच स्मार्टफोन
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 25 Oct 2016 03:18 PM
ऐप पर पढ़ें

दिवाली हो या ईद, त्योहार का मौसम आते ही लोगों में स्मार्टफोन और लैपटॉप जैसे गैजेट्स खरीदने का क्रेज बढ़ जाता है। हालांकि बाजार में कम कीमत में सैकड़ों विकल्प होने की वजह से लोग अक्सर सही गैजेट का चयन नहीं कर पाते। आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जो आपके बजट में भी आएंगे और बेहतरीन फीचर का एहसास भी कराएंगे।

1. शाओमी रेडमी नोट 3 (xiaomi redmi note 3) 

शाओमी का यह फोन टॉप पांच  बजट स्मार्टफोन में शामिल है। प्रीमियम फोन जैसा एहसास देने वाला यह फोन मेटल बॉडी से बना है। इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिसप्ले है। फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में 4050 एमएएच की बैटरी है। रेडमी नोट 3 में 1.4 गीगाहट्र्ज का हेक्साकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर है। इसमें ग्राफिक्स के लिए अलग से कार्ड दिया गया है। एफ/2.0 अपर्चर वाला16 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। यह फोन 2 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी और 3 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले दो वेरिएंट में उपलब्ध है। 2 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है जबकि 3 जीबी रैम वाले वेरिएंट को 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

2.  लेनेवो के3 नोट (lenevo k3 note)
पिछले साल जनवरी में लॉन्च हुआ यह फोन अभी भी लोगों की पसंद बना हुआ है। इस फोन में 5.5 इंच का डिसप्ले है जिसका रेजोल्यूशन  1080*1920 पिक्सल है। लेनेवो के3 नोट में 16 जीबी इंटरनल मेमोरी, 2 जीबी रैम और 1.7 गीगाहट्र्ज की स्पीड वाला ऑक्टाकोर मीडियाटेक प्रोसेसर है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। एंड्रॉयड लॉलीपॉप पर चलने वाले इस फोन में 2900 एमएएच की बैटरी है। इसे फ्लिपकार्ट से 9,190 रुपये में खरीदा जा सकता है।

3. आसुस जेनफोन मैक्स (asus zenfone max 2016)
ताइवानी कंपनी आसुस का यह स्मार्टफोन 8,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन  720*1280 पिक्सल है। फोन में 32 जीबी की स्टोरेज और 1.5 गीगाहट्र्ज का ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर मौजूद है। फोन में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। एंड्रॉयड मार्शमेलो पर चलने वाले इस फोन में 5,000 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है। इसका वजन 202 ग्राम है।

4. लीईको ली 1एस (leeco le 1s)
लीईको का यह फोन इसी साल मई में लॉन्च हुआ था। इस फोन में 1080*1920 रेजोल्यूशन वाला 5.5 इंच का डिसप्ले है। इसमें 1.85 गीगाहट्र्ज का ऑक्टाकोर मीडियाटेक हेलियो प्रोसेसर है। यह फोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस है। एंड्रॉयड लॉलीपॉप पर चलने वाला यह फोन 13 मेगापिक्सल के मेन और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से लैस है। 169 ग्राम वजनी इस फोन में 3000 एमएएच की बैहतरीन बैकअकप वाली बैटरी दी गई है। इसे फ्लिपकार्ट से 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

5. मोटो जी प्ले (moto g play 4tg gen)
शॉपिंग साइट अमेजन पर 8,999 रुपये में उपलब्ध यह फोन भी टॉप 5 बजट स्मार्टफोन में शामिल है। मोटो जी प्ले में 720*1280  पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज और एसडी कार्ड का सपोर्ट दिया गया है। मोटो जी प्ले में 1.2 गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम दी गई है। इस फोन को 8 मेगापिक्सल के रियर और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से लैस किया गया है। एंड्रॉयड मार्शमेलो पर चलने वाले इस फोन को सबसे आधुनिक ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड नॉगट का अपडेट भी मिल सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें