फोटो गैलरी

Hindi Newsग्रेजुएट पास युवाओं के लिए 19 बैंकों में 19243 वैकेंसी, करें Apply

ग्रेजुएट पास युवाओं के लिए 19 बैंकों में 19243 वैकेंसी, करें Apply

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) के जरिए देशभर के 19 सरकारी BANK में कुल 19,243 पदों के लिए JOB निकली है। ये भर्तियां CLERK के पदों पर की जाएंगी। सभी भर्तियां देश के 29 राज्य और...

ग्रेजुएट पास युवाओं के लिए 19 बैंकों में 19243 वैकेंसी, करें Apply
लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 22 Aug 2016 06:12 PM
ऐप पर पढ़ें

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) के जरिए देशभर के 19 सरकारी BANK में कुल 19,243 पदों के लिए JOB निकली है। ये भर्तियां CLERK के पदों पर की जाएंगी। सभी भर्तियां देश के 29 राज्य और सात केंद्र प्रशासित राज्यों में होंगी।

संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक भर्तियां उत्तर प्रदेश में 2612 पदों पर और सबसे कम भर्तियां केंद्र प्रशासित राज्य दमन और दीव में की जाएंगी। इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए आईबीपीएस कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस (सीडब्ल्यूई-श्क) क्लर्क 2016 भर्ती परीक्षा का आयोजन करेगा। परीक्षा ऑनलाइन (प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा) होगी। ये भर्तियां 19 बैंकों के लिए हैं।

जानिए क्या है जरूरी योग्यता:

  • मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त की हो या समकक्ष योग्यता हो। यह डिग्री 12 सितंबर 2016 या उससे पहले का होना चाहिए।
  • कंप्यूटर पर काम की जानकारी का होना अनिवार्य है। उम्मीदवार के पास कंप्यूटर ऑपरेशन्स में सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा/ डिग्री प्राप्त हो। हाईस्कूल या उससे ऊपरी कक्षाओं में कंप्यूटर/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में से कोई एक विषय के रूप में पढ़ा हो।  

आयु सीमाः

  • 1 अगस्त 2016 को न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष। उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 1988 से पहले और 1 अगस्त 1996 (दोनों तिथियां शामिल होंगी) के बाद का नहीं होना चाहिए। 
  • अधिकतम आयु सीमा में दिव्यांगों को दस वर्ष, एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट प्राप्त होगी।

 

BANK में चयन की प्रक्रियाः

  • योग्य उम्मीदवारों के चरण के लिए आईबीपीएस ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन करेगी। ऑनलाइन परीक्षा दो चरणों में संपन्न होगी। पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा और दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। 
  • ऑनलाइन परीक्षा (प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा) में नेगेटिव मार्किंग भी है। प्रत्येक गलत उत्तर कोे लिए 0.25 अंकों की कटौती की जाएगी।
  • इंग्लिश लैंग्वेज के प्रश्नों को छोड़कर सभी प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में होंगी। 
  • अंतिम चयन सूची मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तय की जाएगी।

 

महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख---------12 सितंबर 2016 
  • ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा : 26 से 27 नवंबर और 3 से 4 दिसंबर 2016
  • ऑनलाइन मुख्य परीक्षा की तिथि : 31 दिसंबर 2016 से 1 जनवरी 2017 

अधिक जानकारी यहां

  • फोन : 0483-2733508
  • ई-मेल : recruitmentcell.kgb@keralagbank.com
  • वेबसाइट : www.ibps.in
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें