फोटो गैलरी

Hindi Newsairtel launched three month unlimited data planin

AIRTEL ने 1,495 रुपये में 3 महीने का 4G अनलिमिटेड डेटा प्लान किया लांच

दूरसंचार क्षेत्र में नई प्रवेश करने वाली कंपनी रिलायंस जियो द्वारा छेड़े गए टैरिफ युद्ध में अब देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी एयरटेल भी कूद पड़ी है। उसने अपने मौजूदा ग्राहकों के लिए...

AIRTEL ने 1,495 रुपये में 3 महीने का 4G अनलिमिटेड डेटा प्लान किया लांच
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 23 Sep 2016 09:15 PM
ऐप पर पढ़ें

दूरसंचार क्षेत्र में नई प्रवेश करने वाली कंपनी रिलायंस जियो द्वारा छेड़े गए टैरिफ युद्ध में अब देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी एयरटेल भी कूद पड़ी है। उसने अपने मौजूदा ग्राहकों के लिए 1,495 रुपये में तीन महीने की अवधि वाला असीमित डेटा पैक पेश किया है, जिसमें 30 जीबी का 4जी डेटा मिलेगा। कंपनी ने एक बयान में बताया कि नए ग्राहकों के लिए यह पैक 1,495 रुपये में उपलब्ध होगा।

इस पैक के माध्यम से 4जी डेटा की कीमतें 50 रुपये प्रति गीगाबाइट तक आ जाएंगी और यह सिर्फ 4जी मोबाइल हैंडसेट पर कार्य करेगा। कंपनी ने कहा कि डेटा पैक में उपयुक्त प्रयोग नीति लागू होगी। इस पैक के तहत 30 जीबी तक 90 दिनों 4जी स्पीड मिलेगी और एक बार यह खत्म होने के बाद यह अपने आप 2जी स्पीड पर आ जाएगा। अभी यह पैक दिल्ली सर्किल में उपलब्ध है और अगले कुछ दिनों में सभी सर्किलों में भी इसे बाजार में उतार दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें