फोटो गैलरी

Hindi Newsस्मार्टफोन बाजार में सैमसंग की बादशाहत बरकरार

स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग की बादशाहत बरकरार

स्मार्टफोन के प्रति लोगों की बढ़ती दीवानगी के बीच मजबूत विपणन रणनीति की बदौलत चालू वर्ष की दूसरी (अप्रैल-जून) तिमाही  में 24.6 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निर्माता...

स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग की बादशाहत बरकरार
एजेंसीTue, 18 Aug 2015 03:27 PM
ऐप पर पढ़ें

स्मार्टफोन के प्रति लोगों की बढ़ती दीवानगी के बीच मजबूत विपणन रणनीति की बदौलत चालू वर्ष की दूसरी (अप्रैल-जून) तिमाही  में 24.6 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी बादशाहत कायम रखी है।

शोध सलाह देने वाली कंपनी सीएमआर की मंगलवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि स्मार्टफोन बाजार में मोबाइल फोन बनाने वाली घरेलू कंपनी माइक्रोमैक्स 14.8 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे और 10.4 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ इंटेक्स तीसरे स्थान पर है।

कंपनी के शीर्ष विश्लेषक (दूरसंचार) फैसल कवूसा ने कहा कि भारतीय स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग एक बार फिर अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में सफल रही है। लेकिन, बिक्री बढ़ाने के लिए मजबूत विपणन रणनीति लागू नहीं कर पाने के कारण मइक्रोमैक्स बाजार हिस्सेदारी प्रभावित हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें