फोटो गैलरी

Hindi Newsसेंसेक्स 311 अंक ऊपर, निफ्टी 7800 के पार

सेंसेक्स 311 अंक ऊपर, निफ्टी 7800 के पार

सरकार के न्यूनतम वैकल्पिक कर (मैट) की वसूली पिछली तिथि से नहीं करने के फैसले से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली के कारण शेयर बाजार 311 अंक ऊपर चढ़ गया। यही नहीं निफ्टी में तेजी देखी...

सेंसेक्स 311 अंक ऊपर, निफ्टी 7800 के पार
एजेंसीThu, 03 Sep 2015 04:47 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार के न्यूनतम वैकल्पिक कर (मैट) की वसूली पिछली तिथि से नहीं करने के फैसले से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली के कारण शेयर बाजार 311 अंक ऊपर चढ़ गया। यही नहीं निफ्टी में तेजी देखी गई।

शुरुआती मजबूती को बरकार रखते हुए बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 311.22 अंक यानी 1.22 फीसदी की छलांग लगाकर 25764.78 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 106 अंक यानि 1.37 प्रतिशत उछलकर 7800 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 7823 अंक पर बंद हुआ।

सरकार ने मैट वसूली पर मचे घमासान पर विराम लगाते हुए विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) विशेषकर विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) से 01 अप्रैल 2015 से पहले का बकाया मैट भी नहीं वसूलने के फैसले से हुई लिवाली की बदौलत सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखी गई।

केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने परिपत्र जारी कर अपने फील्ड अधिकारियों को मैट से जुड़े लंबित पड़े मामलों को आगे नहीं बढ़ाने और बकाया वसूली नहीं करने के लिए कहा है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कहा था कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के पूंजीगत लाभ पर पूर्ववर्ती तारीख से मैट नहीं लगाया जाएगा।

इसके अलावा निक्की के पर्चेजिंग मार्केट इंडेक्स (पीएमआई) पर अगस्त में देश के सेवा क्षेत्र का सूचकांक जुलाई के 50.8 के मुकाबले बढ़कर 51.8 पर पहुंचने के साथ ही विदेशी बाजारों की तेजी से भी घरेलू शेयर बाजार को छलांग लगाने में मदद मिली है।

इस दौरान हेल्थकेयर, एफएमसीजी, आईटी, टेक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, तेल और गैस, पीएसयू, ऑटो, पावर, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, धातु और रियल्टी समूह में 0.09 फीसदी से 4.55 फीसदी तक की तेजी रही। बीएसई में कुल 2821 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1719 फायदे में और 969 नुकसान में रहे जबकि 133 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें