फोटो गैलरी

Hindi Newsसरकार के प्रयास से सेंसेक्स 291 अंक उछला

सरकार के प्रयास से सेंसेक्स 291 अंक उछला

आर्थिक विकास को गति देने के उद्देश्य से महत्वाकांक्षी आर्थिक सुधार वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को पारित कराने के सरकार के एक और प्रयास से उत्साहित निवेशकों की मजबूत लिवाली की बदौलत मंगलवार को शेयर...

सरकार के प्रयास से सेंसेक्स 291 अंक उछला
एजेंसीTue, 25 Aug 2015 04:35 PM
ऐप पर पढ़ें

आर्थिक विकास को गति देने के उद्देश्य से महत्वाकांक्षी आर्थिक सुधार वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को पारित कराने के सरकार के एक और प्रयास से उत्साहित निवेशकों की मजबूत लिवाली की बदौलत मंगलवार को शेयर बाजार काले सोमवार के कोहराम से उबरकर एक प्रतिशत से अधिक की तेजी पर बंद हुआ।

प्रधानमंत्री के अर्थवयवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से और आवश्यक कदम उठाये जाने के निर्देश से पिछले कारोबारी दिवस 1625 अंक तक लुढ़का बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 290.82 अंक अर्थात 1.13 प्रतिशत की छलांग लगाकर 26 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 26032.38 अंक पर रहा। इसी तरह पिछले दिवस 491 अंक तक टूटा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 71.70 अंक यानि 0.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7800 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर 7880.70 अंक पर  बंद हुआ।

संसदीय कार्यमंत्री एम. वेंकैया नायडू ने जीएसटी से संबंधित संविधान संशोधन विधेयक पर आम राय बनाने के लिए मंगलवार को सभी राजनीतिक दलों के साथ विचार-विमर्श किया। सरकार की जीएसटी को पारित कराने की एक और कोशिश से निवेशकों में खासा उत्साह देखा गया, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी छलांग लगाने में सफल रहे।

इसके अलावा सोमवार को नरेंद्र मोदी के शेयर बाजार और रुपये की भारी गिरावट की समीक्षा के बाद अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश के साथ ही रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन के बाजार की गिरावट को थामने और निवेशकों का भरोसा बढ़ाने के लिए जरुरत पड़ने पर विदेशी मुद्रा भंडार के इस्तेमाल किये जाने के बयान से भी निवेशकों की निवेश धारणा मजबूत रही।

इस दौरान आईटी समूह की 0.48 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर बीएसई के शेष 12 समूहों में तेजी दर्ज की गई। टेक,  कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, पावर, हेल्थकेयर, ऑटो, बैंकिंग, पीएसयू, तेल एवं गैस, धातु और रियल्टी समूह के शेयर 0.03 से 6.78 प्रतिशत तक उछल गये।

बीएसई में कुल 2828 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1214 बढ़त और 1506 गिरावट पर रहे, जबकि 108 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में कुल 1318 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 656 फायदे में और 633 नुकसान में रहे, जबकि 29 में स्थिरता दर्ज की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें