फोटो गैलरी

Hindi NewsRs 20,500 per 10 gm gold price is likely

20,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ सकती है सोने की कीमत

बाजार अनुंसाधन इकाई इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (इंड-रा) के अनुसार अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरें बढाए जाने की स्थिति में देश में सोने के भाव और टूटकर 20,500 रपये प्रति दस ग्राम के स्तर आ सकते...

20,500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ सकती है सोने की कीमत
एजेंसीWed, 29 Jul 2015 09:58 PM
ऐप पर पढ़ें

बाजार अनुंसाधन इकाई इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (इंड-रा) के अनुसार अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरें बढाए जाने की स्थिति में देश में सोने के भाव और टूटकर 20,500 रपये प्रति दस ग्राम के स्तर आ सकते हैं जो पांच साल पहले का भाव है।

फर्म ने मौजूदा वित्त वर्ष में सोने के भाव में गिरावट का अनुमान बनाए रखा है और कहा है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरें यदि बढाता है तो भारत में सोने का भाव 20500 से 24000 रुपये प्रति दस ग्राम के दायरे में आ सकता है।

इसका यह भी कहना है कि विश्व बाजार में पीली धातु की कीमत गिर कर 900-1050 डालर प्रति औंस के दायरे में रह सकती है। हालांकि इसने चीन व भारत में सोने की मांग 2011-12 के स्तर पर ही बने रहने का अनुमान लगाया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें