फोटो गैलरी

Hindi NewsNon subsidized cylinders 25 rupee cheaper

गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर 25 रुपये सस्ता

पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बाद गैरसब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25.5 रुपये की कमी की गई है। अब यह सिलेंडर 585 रुपये की बजाय 559.50 रुपये में मिलेगा। तेल कंपनियों ने मंगलवार को विमान...

गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर 25 रुपये सस्ता
एजेंसीTue, 01 Sep 2015 06:48 PM
ऐप पर पढ़ें

पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बाद गैरसब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25.5 रुपये की कमी की गई है। अब यह सिलेंडर 585 रुपये की बजाय 559.50 रुपये में मिलेगा।

तेल कंपनियों ने मंगलवार को विमान ईंधन या एटीएफ की कीमतें भी 11.7 प्रतिशत तक घटाने की घोषणा की। दिल्ली में एटीएफ के दाम 5,469.12 रुपये प्रति किलोलीटर तक घटे हैं और इसका दाम 40,938.24 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है। इससे पहले एक जनवरी को एटीएफ के दाम में सबसे बड़ी कटौती की गई थी। उस समय दाम 7,520 रुपये (12.5 प्रतिशत) तक घटाए गए थे।

इस तरह से विमान ईंधन का दाम पेट्रोल की तुलना में 33 प्रतिशत कम हो गया है। दो रुपये प्रति लीटर की कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 61.20 रुपये प्रति लीटर हैं, वहीं विमान ईंधन का दाम 40.93 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोल की कीमतें ऊंची होने की वजह 17.46 रुपये उत्पाद शुल्क एवं 12.25 रुपये वैट का पेट्रोल की कीमत में शामिल होना है। वहीं दूसरी ओर स्थानीय बिक्री कर अलग-अलग होने के कारण विभिन्न हवाईअड्डों पर एटीएफ की दरें भिन्न हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें