फोटो गैलरी

Hindi Newsइरडाआई ने बीमा कंपनियों से नाराजगी जतायी

इरडा-आई ने बीमा कंपनियों से नाराजगी जतायी

भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा-आई) ने बीमाधारकों की शिकायतों की उचित सुनवायी नहीं करने को लेकर बीमा कंपनियों की खिचाई करते हुये उन्हें इस मामले में दिशा-निर्देशों का पालन करने की हिदायत...

इरडा-आई ने बीमा कंपनियों से नाराजगी जतायी
एजेंसीSun, 26 Apr 2015 04:24 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा-आई) ने बीमाधारकों की शिकायतों की उचित सुनवायी नहीं करने को लेकर बीमा कंपनियों की खिचाई करते हुये उन्हें इस मामले में दिशा-निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी है।

नियामक ने सभी बीमा कंपनियों को भेजे एक सर्कुलर में कहा है कि उपभोक्ताओं की शिकायतों पर लापरवाही से कार्रवाई करने के कारण उनमें असंतुष्टि आती है और शीर्ष संस्थाओं के पास शिकायतों की संख्या बढ़ती जाती है।

प्राधिकरण ने कहा कि सभी बीमा कंपनियों को एक बार फिर से यह निर्देश दिया जाता है कि वे 27 जुलाई 2010 को जारी सर्कुलर के अधिनियमों और दिशानिर्देशों पर ध्यान दें। उसने कहा कि कंपनियों के निचले कर्मियों और ग्राहक सेवा अधिकारियों को इन प्रावधानों के प्रति जागरूक किया जाना चाहिये और सभी कंपनियों में शिकायत निवारण तंत्र की समीक्षा की जानी चाहिये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें