फोटो गैलरी

Hindi Newsइंस्टाग्राम को हैक कर दिखाने वाले 10 साल के बच्चे को 10000 डॉलर इनाम

इंस्टाग्राम को हैक कर दिखाने वाले 10 साल के बच्चे को 10000 डॉलर इनाम

इंस्टाग्राम को हैककर दिखाने वाले 10 साल के एक छोटे से बच्चे पर फेसबुक संस्थापक मार्क जुकरबर्ग इतने खुश हुए कि उन्होंने उसको 10000 डॉलर बतौर इनाम दिया।  इस कारनामे को देख इस सोशल...

इंस्टाग्राम को हैक कर दिखाने वाले 10 साल के बच्चे को 10000 डॉलर इनाम
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 05 May 2016 11:27 AM
ऐप पर पढ़ें

इंस्टाग्राम को हैककर दिखाने वाले 10 साल के एक छोटे से बच्चे पर फेसबुक संस्थापक मार्क जुकरबर्ग इतने खुश हुए कि उन्होंने उसको 10000 डॉलर बतौर इनाम दिया। 

इस कारनामे को देख इस सोशल मीडिया के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग काफी प्रभावित हुए। गौरतलब हो कि इंस्टाग्राम फेसबुक का ही फोटो शेयरिंग प्लेटफार्म है।

फोर्ब्स के मुताबिक जैनी नाम के इस बच्चे ने सिक्योरिटी बग निकालने पर फेसबुक से 10000 डॉलर प्राप्त किए। जैनी ने इंस्टाग्राम में बड़ी कमी को निकालते हुए बताया कि कैसे एक साधारण सी कोडिंग का इस्तेमाल कर इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म से कंटेंट डिलीट किया जा सकता है। 

जैनी लेना चाहता है, बाइक, फुटबॉल गियर और नया कंप्यूटर
एक इंटरव्यू में जैनी ने बताया कि वह इनाम की इस राशि से नई बाइक, फुटबाल गियर और अपने भाई के लिए एक नया कंप्यूटर लेना चाहता है। जैनी से पहले 13 साल के एक बच्चे ने यह करिश्मा कर दिखाया था। 

800 रिसर्चर को इनाम दे चुका है फेसबुक
2011 में फेसबुक ने इस तरह की प्रतियोगिता शुरू की थी, जिसमें लोगों से फेसबुक में बग तलाशने को कहा जाता है। तब से लेकर अब तक कंपनी 4.3 मिलियन डॉलर बतौर इनाम 800 लोगों को दे चुकी है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें